मंगलवार, फ़रवरी 09, 2016

धूम धाम से निकली आम्रपाली की बारात


भोजपुरी फिल्मो की चर्चित अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की बारात धूम धाम से गुजरात में निकली लेकिन आम्रपाली से शादी का मंसूबा उनके होने वाले दूल्हे समर्थ चतुर्वेदी का अधूरा रह गया।  यही नहीं बरात में निरहुआ ने  ऐसा हंगामा हुआ की दुल्हन आम्रपाली भी घर से फरार हो गयी।  यहां बात हो रही है पर्पल पेबल पिक्चर्स की पहली फिल्म बम बम बोल रहा है काशी की।  फिल्म के एक दृश्य  में आम्रपाली की शादी समर्थ चतुर्वेदी के साथ होनी होती है।  इस दृश्य के लिए काफी खर्च कर लाइट्स व झूमर फूलों से महल को सजाया गया था।  बैंड बाजे के साथ खूबसूरत बग्घी में दूल्हे को देख अनायास ही राजसी शादी का आभास हो रहा था। दूल्हे की माता डॉ  अर्चना सिंह, संजय पांडे , संतोष श्रीवास्तव , संजय वर्मा ,  सोनिया मिश्रा आदि  खूबसूरत परिधानों में ऐसे सजे थे मानो की किसी राजकुमार की शादी में शरीक हो रहे हैं।    लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने बताया की फिल्म से डॉ मधु चोपड़ा व प्रियंका चोपड़ा का नाम जुड़े होने के कारण पूरी यूनिट अपना सर्वोत्तम देने का प्रयास कर रहा है।  उन्होंने बताया की दो दर्ज़न से अधिक फिल्मो का हिस्सा रहने के बाद अब लग रहा है सही मायने में एक अच्छी भोजपुरी फिल्म का निर्माण हो रहा है।  फिल्म के असोसिएट प्रोडूसर रविशंकर जायसवाल अपनी टीम के सदस्यों के साथ हर छोटी से छोटी चीज़ों पर भी नज़र रख रहे हैं। फ़िल्म में जुबली स्टार निरहुआ , आम्रपाली दुबे , अंतरा बनर्जी , मनोज टाइगर , संजय पांडे , प्रकाश जैस आदि मुख्य भूमिका में हैं । बम बम बोल रहा है काशी प्रियंका चोपड़ा की उन पांच फिल्मो में से पहली फ़िल्म है जिसके निर्माण की घोषणा उन्होंने पिछले महीने ही की थी । अन्य 4 फिल्मो में 2 हिंदी की , एक मराठी व एक पंजाबी फ़िल्म शामिल है ।

मुंबई पहुंची बलम रसिया


बिहार और यु पी के बाद बहुचर्चित फिल्म बलम रसिया इसी शुक्रवार मुंबई में रिलीज़ हो रही है।  सिंघानिया क्रियेशन की इस फिल्म का  निर्माण प्रतिभा सिंह  और दुष्यंत खोना ने किया है  जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है शिवम शर्मा ने। डॉ कुमकुम सिंह इस फिल्म की सह निर्मात्री है जबकि लक्ष्मण ( राकेश कुमार ) सहयोगी निर्देशक व किरण शर्मा रचनात्मक प्रमुख हैं जबकि ए बी स्टूडियो  सहयोगी निर्माता है। फिल्म में यश मिश्रा व परी सिंघानिया के साथ खलनायक संजय पांडे, सीमा सिंह, आनंद मोहन, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, बिपिन सिंह, राजकिशोर शाही, किरण शर्मा, सुशील सिंह, अनिल पाठक , बबिता, मनीषा, अस्लैन, रविकिशन मिश्रा,  बॉबी  गिल आदि मुख्य भूमिका में हैं। एक्शन  इमोशन और गीत संगीत बलम रसिया का मजबूत पक्ष है।  फिल्म एक नाचने गाने वाली महिला के इर्द गिर्द घूमती है , जिनकी अपनी कुछ मजबूरी और कुछ समस्याएं हैं. सामजिक विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला वह कैसे करती है इसे इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है।

गुरुवार, फ़रवरी 04, 2016

Nirahua Celebrated his Birthday on the set of Bam Bam Bol Raha Hai Kashi

बम बम बोल रहा है काशी के सेट पर निरहुआ का सरप्राइज़ बर्थडे

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव यादव निरहुआ के लिए इस साल का उनका जन्मदिन यादगार बन गया । आम तौर पर अपना  जन्मदिन नहीं सेलीब्रेट करने वाले निरहुआ को इस साल उनकी फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी के सेट पर यूनिट से जुड़े लोगो ने खूबसूरत केक काट कर उनका जन्मदिन मनाया । दरअसल 2 फरवरी को पर्पल पेबल के बैनर तले डॉ मधु चोपड़ा व प्रियंका चोपड़ा की फ़िल्म बम बम बोल रहा है काशी की शूटिंग 2 फरवरी से ही गुजरात में शुरू है । शूटिंग के पहले दिन पैकअप के बाद जब यूनिट जाने की तैयारी में थी तभी अचानक सेट का माहौल बर्थडे पार्टी में बदल गया । फ़िल्म के लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा , एसोसिएट प्रोड्यूसर रवि शंकर जायसवाल ने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के साथ बनी एक योजना के तहत दिल के आकार का खूबसूरत केक मंगवाया था और उन्हें इस काम में साथ मिला था किरण शाही , सुरभी व परमजीत का । यूनिट के सदस्यों के प्यार से अभिभूत निरहुआ ने केक काटने के बाद पूरी यूनिट को अपने हाथो से केक खिलाई और पर्पल पेबल , डॉ मधु चोपड़ा , प्रियंका चोपड़ा , रवि शंकर जायसवाल , संतोष मिश्रा , कैमरामैन रफीक शेख, आम्रपाली दुबे सहित पूरी यूनिट को धन्यवाद दिया ।
उल्लेखनीय है की बम बम बोल रहा है काशी प्रियंका चोपड़ा की उन पांच फिल्मो में पहली फ़िल्म है जिसकी घोषणा प्रियंका ने पिछले महीने की थी ।