शुक्रवार, जून 26, 2015

‪ ‪‎दहशत की ‪शूटिंग में बाल बाल बचे बालेश्वर सिंह

खल अभिनेता बलेश्वर सिंह फिल्म दहशत के शूटिंग करते समय बाल बाल बच गये. कुदरत का करिश्मा और प्रबल इच्छा शक्ति की वजह से बलेश्वर सिंह मौत के मुंह सुरक्षित निकल गये हैं. हुआ यूँ कि २१ जून को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्म दहशत के कलाईमेक्स की शूटिंग के दौरान मुख्य खलनायक बालेश्वर सिंह को हीरो सत्येन्द्र सिंह द्वारा गोलियों से भूनकर मार डालने का दृश्य फिल्माया जा रहा था. नकली खून से सराबोर बालेश्वर सिंह का पूरा बदन गीला हो गया था. गोली लगने पर शरीर से खून बाहर निकलता हुआ दिखने के लिए इलेक्ट्रिक शॉट वाला खून की थैली उनके कपडे में सिलकर उसमे बिजली वाला तार बाहर निकाला हुआ था. फिल्म निर्देशक के एक्शन बोलते ही एक्सपर्ट ने ब्लड ब्लास्ट के तार शॉट किया मगर कपडे और शरीर गीला हुआ होने से बालेश्वर सिंह के पूरे बदन में करंट फ़ैल गया. अगर 10 सेकंड की भी देरी की गयी होती तो आज बहुत बड़ी अनहोनी हो गयी होती. मगर भगवान का लाख लाख शुक्र है कि आज एक बहुत ही अच्छे और नेक इन्सान को बाल बाल बचा दिये. जिगरबाज़ बालेश्वर सिंह करंट लगने के बावजूद भी अपने आपको को काबू में रखकर सीन को पूरा भी किया. गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म दहशत की शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में बड़े जोर शोर से की जा रही है. प्रेम इंटरटेनमेंट द्वारा निर्माणाधीन इस फ़िल्म के सह निर्माता अजय कुमार हैं. इस फिल्म के लेखक संजय श्रीवास्तव हैं. पटकथा - संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार दामोदर राव ने. छायांकन डी के शर्मा, मारधाड़ बाज़ी, नृत्य निर्देशन मयंक अशोक, संकलन अजय चैहान कर रहे हैं. मुख्य कलाकार सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रियंका पंडित, पायल पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राम मिश्रा, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, विक्की बबुआ, साहिल शेख, प्रेरणा सुषमा, मधु मिश्रा, प्रेम बबुआ, प्रिया गोस्वामी, राकेश त्रिपाठी आदि हैं. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें