मंगलवार, फ़रवरी 28, 2012

रवि किशन ने कोलावारी डी को टक्कर - यू ट्यूब पर दो करोड़ लोगो ने देखा है उनका विडिओ


पिछले कुछ महीनो में तमिल गाने कोलावारी डी ने यू ट्यूब पर धमाल मचाया था और उसे करोडो लोगो ने देखा था , इन सबके बीच भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन का भी एक विडिओ धूम मचा रहा था . यू ट्यूब पर रवि किशन एज भोजपुरी डोन नाम के इस विडिओ को अभी तक दो करोड़ २० लाख लोगो ने देखा है. यह विडिओ रविकिशन की निर्माणाधीन फिल्म डोन की शूटिंग का है . हालांकि वीडियो में कुछ ऐसी खास बात नहीं है इसके बावजूद इतने लोगों द्वारा देखा जाना रवि किशन की लोकप्रियता को ही दर्शाता है. इस वीडियो के शुरुआत में बताया गया है कि रविकिशन भोजपुरी फिल्मों में डॉन की भूमिका में है और वे इसकी शूटिंग मलेशिया में कर रहे हैं। बहरहाल इस विडिओ के मध्यम से रवि किशन ने कोलावारी डी को टक्कर दे ही दी है. रविकिशन से जब इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने इससे अनभिज्ञता जाहिर की .

मनोज का जोरदार एक्शन

शाहरूख-काजोल, ऋतिक-करीना के बाद निरहुआ-पाखी


किंग खान-काजोल व ऋतिक रौशन-करीना कपूर के बाद भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े हिन्दी सिनेमा के शंहशाह अमिताभ बच्चन व जया बच्चन के बेटे-बहू की भूमिका में नजर आयेंगें। निरहुआ-पाखी बिग बी के मेकअप मैन दीपक सावंत की भोजपुरी फिल्म ‘‘ंगंगा देवी’’ में अमिताभ-जया के पुत्र व पुत्रवधू की भूमिका में नजर आयेंगें। इसके पहले अमिताभ व जया के पुत्र व पुत्रवधू की भूमिका में रूपहले पर्दे पर शाहरूख खान-काजोल, ऋतिक-करीना ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में दिख चुके हैं। दक्षणा फिल्मस् के बैनर तले बनी इस फिल्म में निरहुआ राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका में है। बकौल निरहुआ-पाखी फिल्मी पर्दे पर बिग बी-जया के पुत्र-पुत्रवधू की भूमिका निभाना बड़े गर्व की बात है। तो तैयार हो जाइए भोजपुरिया पर्दे पर बिग बी के बेटे-बहू की भूमिका में निरहुआ-पाखी को देखने को।

‘‘रानी चली ससुराल’’


भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी शादी रचाकर ससुराल चली गयी हैं और अब वे अपने साजन के घर यानि की ससुराल में ही अपने पति के साथ रह रही है और ससुराल वालों का ख्याल रख रही है। रूकिये, अगर आप कुछ ऐसा-वैसा सोच रहे हैं, तो आप गलत है,ं दसअसल मामला पूरा फिल्मी है। रानी चटर्जी की नई फिल्म का नाम है ‘‘रानी चली ससुराल’’। आदिशक्ति इंटरटेन्मेंट व मुंबाजी आर्टस के बैनर तले बन रही निर्माता महेश पाण्डेय की फिल्म ‘‘रानी चली ससुराल’’ की पूरी शूंिटंग पिछले दिनों राज पिपला में की गयी। लेखक-निर्माता महेश पाण्डे की इस पारिवारिक फिल्म में रानी गाँव की सीधी-साधी लड़की की भूमिका में है। वहीं इनके अपोजिट हैं नवोदित मनमोहन तिवारी। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है मुकेश पाण्डेय ने। फिल्म में रानी चटर्जी, संजय पाण्डेय, मनोज टाईगर, विकास सिंह, किट्टू, मनोज वर्मा, प्रिया पाण्डेय, जय सिंह, ललन सिंह और नवोदित मनमोहन तिवारी की प्रमुख भूमिका है। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, अमिताभ नंदा, संगीतकार सुरेश आनंद, नृत्य-निर्देशक बाली, संवाद माधव निराला, छायांकन मिहिर, संपादक चिराग जैन, एक्शन सिंह इज किंग हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।

विनय आनन्द का खूनी दंगल


भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और गायक विनय आनन्द पिछले दो माह से मुंबई से लापता हैं। पहले वे छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘पागल प्रेमी’ बने देखे गये और अब विनय आनंद बाहुबली बनकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ‘खूनी दंगल’ कर रहे हैं। नहीं समझे आप न तो हम बताते हैं विनय आनन्द इन दिनों निर्माता संजय कुमार व निर्देशक श्रीधर शेट्टी की फिल्म खुनी दंगल की शूटिंग में व्यस्त हैं. । सुहानी सुहाना फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता कुमार दिवाकर (के.डी.) हैं। कथा सबा मुस्तफा, पटकथा सबा मुस्तफा और मोहम्म्द रफी खान, संवाद मोहम्मद रफी खान, गीतकार राकेश निराला, संगीतकार राकेश त्रिवेदी, कैमरामैन श्रीनिवास आर. हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका विनय आनन्द, सुदीप पांडे, दिव्या श्री, अपूर्वा, रोहित सिंह मटरू, मोहम्मद रफी खान, गोपाल राय, सुनीता सिंह, नीरज कल्याण और उदय श्रीवास्तव की है। इस फिल्म ‘खूनी दंगल’ में विनय आनन्द एक बाहुबली की भूमिका में नजर आयेंगे।

रविन्द्र सिंह ला रहे है ‘‘ जियतनी हम तोहरे आस में ’’


भोजपुरी के कई हिट धारावाहिकों के निर्देशक रविन्द्र भोजपुरी पर्दे पर ‘‘ जियतनी हम तोहरे आस में ’’ लेकर आ रहे है। विन्धयवासिनी फिल्म प्रोडक्शनस् के बैनर तले बनी इस फिल्म में अविनाश शाही, पुजा सिंह, अलीखान, अनिता सिंह, सारिका संघमित्रा, राकेश कुमार, विजय कुमार, प्रेम दीवाना, रंजीत सिंह, श्याम कुमार व उदय श्रीवास्तव की भूमिका है। फिल्म कें माध्यम से शिव आज भी गुरू है के परिचर्चा को भी दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता विजय कुमार, प्रेम दीवना, निदेशक रविन्द सिह, गीतकार अशोक सिन्हा, प्रेम दीवाना, संगीतकार शम्स जमील है। फिल्म की शुटिंग गढ़वा, डाल्टेनगंज, पलामू में की गई है।

रविवार, फ़रवरी 26, 2012

रविकिशन का खतरनाक स्टंट, बिना केबल कुर्सेला पूल से कूदे रवि



भोजपुरी फिल्मो के सदाबाहर सुपर स्टार कहे जाने वाले रविकिशन के हजारो फैन उस समय दाँतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए जब उन्होंने अपने चहेते कलाकार को बिना किसी सुरक्षा वायर के कुर्सेला पूल से नीचे कूदते देखा. रवि किशन इन दिनों बिहार के पुर्णिया में निर्देशक मनीष वात्सल्य व निर्मात्री अपर्णा होसिंग की फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग कर रहे हैं . शूटिंग के आखिरी दिन कटिहार जिले के कुर्सेला में एक एक्शन दृश्य फिल्माया जा रहा था. दृश्य में रविकिशन के अलावा मनीष वात्सल्य व राहुल ( थ्री इडियट के मिलीमीटर ) को ट्रेन के आते ही पूल से कूदना था . आम तौर पर इस तरह के दृश्य को डुप्लीकेट पर फिल्माया जाता है और केबल का सहारा लिया जाता है लेकिन हजारो की भीड़ से रवि किशन खासे उत्साहित दिखे और उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को खुद करने का फैसला किया . निर्माता - निर्देशक ने रविकिशन को खतरा मोल ना लेने की सलाह दी लेकिन उन्होंने दृश्य में वास्तविकता लाने के उद्देश्य से इसे खुद करने का फैसला किया . नीचे से हजारो लोग हर हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ और ट्रेन आते ही उन्होंने उंचाई से छलांग लगा दिया. रविकिशन के इस कारनामे से दस मिनट तक हर हर महादेव और तालियों की आवाज कुर्सेला पूल के नीचे गूंजती रही . रविकिशन के अनुसार उन्हें ऊंचाई से दर लगता था लेकिन लक फिल्म के दौरान उनका डर निकल गया था क्योंकि वहाँ दस हजार फीट की ऊंचाई से पेराशूट के सहारे कूदना था . बहरहाल रविकिशन के कारनामे ने उन्हें रियल हीरो बना दिया है .

गुरुवार, फ़रवरी 23, 2012

विदेशी बाला पर आया रवि किशन का दिल


दिलफेंक अभिनेता रविकिशन का दिल इन दिनों एक विदेशी अभिनेत्री पर आ गया है. पहले दिन की शूटिंग में ही वो रविकिशन को इतनी भायी की उन्होंने उन्हें अभिनय का पाठ भी पढ़ाना शुरू कर दिया है. उस विदेशी बाला का नाम है हेज़ल ब्राउनि , जो उनके साथ पूर्वी बिहार के पुरनिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं . बिहारी परिवेश पर बन रही इस फिल्म में रविकिशन , यशपाल शर्मा , फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य व राहुल छुटभैये चोर की भूमिका में हैं जहाँ उन्हें फिल्म की अभिनेत्री हेज़ल को मारने की सुपारी मिलती है. रविकिशन उन्हें मारने के बदले उनसे प्यार करने लगते हैं और उनसे शादी कर बिहार ले आते हैं . हेज़ल मूल रूप से इंग्लैंड की निवासी हैं और इसके पहले रविकिशन के ही साथ पारले मोनाको के विज्ञापन में आ चुकी है. रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की हेजल में वो गुण है जिसे देखते ही किसी को प्यार हो सकता है . उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया की उनका दिल उनपर आया नहीं है . शूटिंग के दौरान अभिनय के टिप्स देने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की हेजल के व्यक्तित्व में जादू है और उसमे अभिनय का मिश्रण फिल्म में चार चाँद लगा देगा .

बुधवार, फ़रवरी 22, 2012

रवि किशन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार


भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को आज बिहार की राजधानी पटना में विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड २०१२ से सम्मनित किया गया . रविकिशन को यह पुरस्कार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एस. एन. झा के हाथो प्रदान किया गया . रवि किशन को यह पुरस्कार कला क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया.
बुधवार की दोपहर दानापुर के डी. ए.वी . पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सैकड़ो बच्चो की मौजूदगी में पुरस्कार पाने के बाद रविकिशन ने बच्चो के विकास में स्काउट गाइड के योगदान की चर्चा की और कहा की अनुशासित बच्चे ही देश के भविष्य हैं . उन्होंने कहा की उन्होने भी अपने जीवन की अनुशासन को स्काउट से ही ग्रहण किया है. उल्लेखनीय है की हर साल विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर २२ फरवरी को स्काउट गाइड ओर्गनैजेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्र के विभूतियों को लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते कलाकार हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उल्लेखनीय है की अपने बीस साल के फ़िल्मी कैरियर में रवि किशन ने जहां हिंदी और भोजपुरी मिलाकर दो सौ से भी अधिक फिल्मे की है वहीँ उनको मिलने वाले अवार्ड और सम्मान की संख्या भी सौ को पार कर गयी है . यहाँ तक की भोजपुरी फिल्म जगत में हुए अभी तक हुए नौ अवार्ड और सम्मान समारोह में रविकिशन को सात बार बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है .

कयामत से कयामत तक की शूटिंग शुरू


अमीना मूवी क्रिएशन बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘कयामत से कयामत तक‘‘ की शूटिंग 23 फरवरी से शुरू हो रही है है , जिसके निर्माता है सलीम अंसारी, निर्देशक हैं रूपेन्द्र वर्मा लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म से हिन्दी की सुपरहिट फिल्म तथा आमिर खान अभिनीत ‘कयामत से कयामत’ तक की याद दिलायेगी। जिसमें मुख्य भूमिका खुद निभा रहे हैं सलीम अंसारी। तथा नायिका हैं माधुरी मिश्रा। निर्माता सलीम अंसारी का कहना है कि यह म्युजिकल फिल्म है इसके गाने गाये हैं अभिजीत, कुमार सानू, उदित नारायण, रेखा राव, संगीत सुमित त्रिपाठी एवं रविन्द्र खारे, गीत सलीम अंसारी, प्रभात मिश्रा और रविन्द्र खारे का है। पटकथा संवाद विरेन्द्र कुशवाहा का है। मुख्य कलाकार सलीम अंसारी, माधुरी मिश्रा, रीन्नी सरोच, विरेन्द्र कुशवाहा इत्यादि है।

मंगलवार, फ़रवरी 21, 2012

होली पर रिलीज़ होगी कईसन पियवा के चरित्तर बा


भोजपुरी फिल्म जगत की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कईसन पियवा के चरित्तर बा होली के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी . बिहार में जहाँ इस फिल्म को हिंदी फिल्मो की जानी मानी वितरण कंपनी माँ सोना फिल्म्स रिलीज़ कर रही है वहीँ मुंबई में इसको भोजपुरी फिल्मो के नंबर वन वितरक प्रदीप भैया रिलीज़ कर रहे हैं. भोजपुरी ट्रेड में चर्चा का विषय बनी रही इस फिल्म पर भोजपुरी के दिग्गजों की निगाहें लगी हुई है क्योंकि विविधताओं से भारी इस फिल्म में जहाँ भोजपुरिया सुपर स्टार रवि किशन के दर्जनों रूप नज़र आयेंगे वहीँ मनोज पाण्डेय का एक्शन लोगो को आकर्षित करेगा. भोजपुरिया दर्शको की रानी यानी की रानी चटर्जी जहाँ रवि किशन के साथ नैन मटक्का कर रही है तो हॉट केक अंजना सिंह मनोज पांडे के साथ आँखे चार कर रही है . इन सबों के बीच शक्ति सिंह , संजय पाण्डेय , अयाज़ खान और हितेन पाण्डेय दोनों नायको की हेकड़ी को ठंढा करने के जुगत में लगे रहते हैं. माँ विन्ध्वासिनी विजन प्रस्तुत निर्मात्री नेहा तिवारी की इस फिल्म के निर्देशक हैं संतोष मिश्रा जिनके खाते में भोजपुरी की सर्वाधिक हिट फिल्मो का लेखन जुडा हुआ है. कईसन पियवा के चरित्तर बा का एक और मजबूत पक्ष है इसका संगीत जिसे संजोया है मधुकर आनंद ने . एक्शन , इमोशन , रोमांस और रोमाच से सजी इस फिल्म के बारे में रवि किशन का कहना है की भोजपुरी के तीसरे चरण में सफल हुई फिल्मो में यह फिल्म अग्रीम पंक्ति में शामिल होगी . बहरहाल होली के रंग के संग कईसन पियवा के चरित्तर का लोगो को बेसब्री से इन्तजार है.

बाबा गोरखनाथ की शरण में अंजना


भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह ने महा शिवरात्री के पावन अवसर पर गोरखपुर के प्रसिद्द गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की . अंजना प्रसिद्द निर्माता आलोक कुमार की फिल्म देवरा पर मनवा डोले की शूटिंग के लिए बलिया जाने के क्रम में मंदिर पहुची. सोमवार को गोरखपुर पहुचते ही अंजना खुद को मंदिर जाने से रोक नहीं पायी . अंजना के अनुसार बाबा गोरखनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था है इसीलिए शूटिंग शुरू करने से पहले उनका आशीर्वाद लेना जरुरी था. उल्लेखनीय है की ग्यारह महीने के फ़िल्मी कैरियर में अंजना की यह सातवी फिल्म है जिसकी शूटिंग वो कर रही है और सबसे दिलचस्प बात तो यह है की कम समय में ही उन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम कर लिया है. देवरा पर मनवा डोले में खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा है. इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं जिन्होंने साल २०११ की सबसे बड़ी हिट साजन चले ससुराल का निर्देशन किया था .इस फिल्म के बाद अंजना की अगली फिल्म होगी वर्दी वाला गुंडा और कर्जा माटी के . कर्जा माटी में उनके अपोजिट हैं विराज भट्ट . शबनम श्री द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं जगदीश शर्मा . अंजना ने उनके साथ इसके पहले एक बिहारी सौ पे भारी में काम किया था.

रविवार, फ़रवरी 19, 2012

रवि किशन ने की पूरण देवी मंदिर में पूजा


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार व हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता रवि किशन ने पूर्णिया के प्रख्यात पूरण देवी मंदिर व काली मंदिर में पूजा अर्चना की . शिव भक्त रवि किशन ने महा शिवरात्री की पूर्व संध्या पर शिव मंदिर में भी भगवान महादेव के आशीर्वाद लिए .
उल्लेखनीय है की रविवार की शाम रविकिशन ने अपने काफिले के साथ बिना पूर्व नियत किसी कार्यक्रम के पूरण देवी मंदिर में पहुचे , वहाँ पूजा कर वो काली मंदिर भी पहुचे . रवि किशन के आने की खबर फैलते ही काली मंदिर में सैकड़ो की तादात में लोग वहाँ पहुच गए . रवि किशन के अनुसार धार्मिक प्रवृति के होने के कारण पूजा पाठ उनके स्वभाव में शामिल है और उनके दिन की शुरुवात पूजा से ही होती है .

रवि किशन मय हुआ सीमांचल


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की इन दिनों सीमांचल ( पूर्वी बिहार ) में धूम मची हुई है . पहली बार इस इलाके में शूटिंग के लिए आये रवि किशन को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए शूटिंग स्थल पर हजारों की भीड़ जमा रहती है . गैर भोजपुरी क्षेत्र में भोजपुरी सुपर स्टार की दीवानगी का आलम यह है की हर शूटिंग स्थल पर मेला सा माहौल रहता है , कई दूकाने आस पास सज जाती है ताकि शूटिंग देखने आये लोग रवि किशन को देखने के साथ साथ खाने पीने का भी मजा ले सके .
उल्लेखनीय है की रवि किशन इन दिनों पुर्णिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग कर रहे हैं . अपराध की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में निर्देशक मनीष वात्सल्य पुर्णिया के ही रहने वाले हैं इसीलिए उन्होंने पुर्णिया के विभिन्न लोकेशनो पर ही शूटिंग का फैसला किया . मैला आँचल के बाद पहली बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग इस इलाके में हो रही है इसीलिए आस पास के इलाकों में उत्साह का माहौल है . रवि किशन को फिल्मो , छोटे परदे और कई विज्ञापनों में देख रहे लोग उन्हें और उनके अभिनय को प्रत्यक्ष देखने के लिए दूर दराज के गाँव से यहाँ पहुच रहे हैं . सबसे मजे की बात तो यह है की भीड़ को नियंत्रण करने का जिम्मा भी खुद रवि किशन ने उठा रखा है भारी भीड़ उनके एक आग्रह पर शांत हो जाता है . वैसे पुर्णिया के पुलिस अधीक्षक अमित लोढ़ा ने रवि किशन की सुरक्षा में एक दर्जन पुलिस कर्मियों को लगाया है जो चौबीसों घंटे उनके साथ रहते हैं. रवि किशन के अनुसार सीमांचल के लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं इसका अंदाजा उन्हें नहीं था . बड़े बुजुर्ग और आज के किशोर और ग्रामीण महिलाओं की भीड़ से उत्साहित रवि किशन इसे अपनी २२ साल की तपस्या बताते हैं. बहरहाल कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर जगह दर्शको के चहेते रहे भोजपुरिया सुपर स्टार को सीमांचल के लोगो का बहुत ही स्नेह मिल रहा है, जिससे वो काफी अभिभूत हैं.

शनिवार, फ़रवरी 18, 2012

नायको को छोड़ खलनायक की हुई अंजना


भोजपुरी की हॉट केक कही जानी वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे भोजपुरी के सभी नायको के दिलो पर सांप लोट गया है. मात्र ११ महीने पहले भोजपुरिया परदे पर अपनी पारी शुरू करने वाली अंजना ने आज के दौर के सभी भोजपुरिया सुपर स्टार्स के साथ फ़िल्मी परदे पर नयन मटक्का की पर जब बात किसी की बनने की आई तो उसने इसके लिए चुना भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर कहे जाने वाले अवधेश मिश्रा को . आप सोच रहे होंगे की शायद अंजना ने किसी फिल्म में अवधेश मिश्रा की पत्नी की भूमिका निभायी होगी तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल माजरा फ़िल्मी ही है पर थोडा हटके है. अंजना सिंह और अवधेश मिश्रा निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी की शूटिंग कर रही थी. दृश्य के मुताबिक़ अवधेश मिश्रा जबरन बारात लेकर अंजना के दरवाजे पर गाजे बाजे के साथ जाते हैं और अपनी गुंडई के बल पर उससे शादी करने का प्रयत्न करते हैं पर अंजना उनके चुंगल से निकाल जाती है दृश्य ओके होने के बाद अवधेश मिश्रा और अंजना सिंह ने एक दुसरे को बधाई दी और दोनों ने नवविवाहित जोड़े की तरह फोटो भी निकलवाए . उल्लेखनीय है की अंजना सिंह अगले माह भोजपुरी फिल्म जगत में अपने आगमन के एक साल पूरे करने वाली है और अपने इस एक साल के सफ़र में उन्होंने नौ फिल्मे और वो भी भोजपुरिया सुपर स्टार्स के साथ करने का अनूठा रिकोर्ड भी बनाया है

गुरुवार, फ़रवरी 16, 2012

ANJANA SINGH – AWADHESH MISHRA SHOOTS FOR EK BIHARI SAU PE BHAARI


Actress Anjana singh and Badman of Bhojpuri cinema Awadhesh Mishra shoots for Ek Bihari Sau pe Bhari at Green park Mudh island Malad . The film is being produced by Ravi Sharma and directed by Jagdish Sharma. It has story by manoj hansraj. Dinesh lal Yadav Nirahua is playing main lead .

“KAISAN PIYAWA KE CHARITAR BA” – Due on Holi

Maa Vindhvasini Vision’s Kaisan Piaywa ke Charitar ba will be releasing on holi . The film is being produced by Neha Tiwari and written – directed by Santosh Mishra. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Pyare Lal Kavi, Rajesh Mishra & Fanindra Rao, cinematography by Firoz Khan, art by Indrajeet Sharma, and choreography by Dilip Mestry & Rajiv Dinkar . co – producer : Ajay Pandey, Exec.Producer : Anant Shree .Project designer : Ananjay Raghuraj . It stars , Ravi Kishan, Rani Chatterjee, Manoj Pandey, Anjana Singh, Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Hiten Pandey , Ananjay Raghuraj, Anoop Arora, Gopal Rai, Ratnesh Baranwaal and Shakti Sinha

KHAIRA” – Dubbing Nearing Completion

The dubbing of Sukrit Films & Jan Ekta Film’s “LAKHAIRA” is now nearing completion at Prime Digital Goregoan (w.) The film is being produced by Krishna Yadav and directed by Sanjay Sinha. It is written by Chunmun Pandit, has music by Aman Shlok, lyrics by Mohd. Zahiruddin Beg & Arvind Tiwari. action by Gabbar Singh, editing by Shankar K. Pandey choreography by Kedar Subba, and cinematography by Shanu Sinha . It stars, Manoj Daav, Kalpana Shah, Alok Yadav, Subodh Seth, Manish Mahiwal, Manish Chataurvedi, Nilofar, Tej, Dev, Reema Singh, master. Chandar Prakash, master. Tabish and item girls Sapna & Isha Patel . Jan Ekta Constructions Services India Ltd. Presents the film

“KAB JAGOGE” – Editing Progresses

The editing of Punam Production Entertainment’s Kab Jagoge is currently in progress, under the supervision of editor prince saluja. The film is being produced by R. K. Nishad and directed by Anil Lahari. It stars – Sujeet Kapur, Rashmi Srivastav, Sagar Anjana, Zafar khan, Ajay Shanu, Neha Vahile , Arpana Pathak, Kavita Gautam, Pappu jaunpuri, Satyaprakash Dubey, T.N. Vishwakarma, Vinay Akela, Sunil Kumar Subhash Chauhan and Item Dancer Ruby . It is written by Sagar Anjana and has cinematography by Heera Saroj, lyrics by Jignesh Bhramar and Guddu Lahari and music by Ganesh Pandey and Ghunghroo. Black Kobra films presents the film
“LA

KHA GA” – Editing Nearing Completion

The editing of A Square production’s “Ka Kha Ga” is now nearing completion at Prime Time Studio, Andheri under the supervision of editor Mansoor Azmi. The film is being produced & directed by Vishal Tiwari, it is written by Manoj K. Kushwaha, has music & lyrics by Shyam Dehati, choreography by Kaanu Mukherjee & Sanjay K.K , action by Heera Yadav, art by Awadhesh Rai and cinematography by Devendra Tiwari. Assoc. director Dhananjay Tiwari. Production Controller : Islam Shaikh . it stars, Viraj Bhatt, Tanushree Chatterjee, Shikha, Deepak Bhatia, Brijesh Tripathi, Gopal Rai, Bipin Singh, C.P. Bhatt, Vinod Mishra, Dev Singh, Sunita Singh, Abhilasha, Payal Seth, Preeti Singh, Vijay Tiwari and Seema Singh & prunela Ray chaudhary ( Item girls )

“SOHAG DAAN” – Shooting Starts

A 25-days shooting schedule of Faisal Film Production and Kaka Film’s “SOHAG DAAN” has started in Gorakhpur from 9 th Feb. The film is being produced by Nazir Hussain, Zafarulla Siddiqui & Bandhu Bhai and directed by Meraz Khan. It has story and dialogues by JJ Shaikh. Screenplay by Awadhesh Verma, choreography by Santosh Kumar, action by Dilip Yadav and Cinematography by Dilip John. It stars- Ayaz Khan, Rashmi Shrivastav, Bipin Chandra, Balram Srivastav, Ajay Srivastav, Naina Shrivastav and Vinay Kumar.
“KA

“SHANI BABA RAKHEEHA LAAJ HAMAAR” Nearing Completion

A 3 days shooting schedule of Sagar Films Combine ‘s Shani baba Rakheeha Laaj Hamaar has been completed at Shani Singnapur recently. With this schedule the film is now nearing completion. The film is being jointly produced by Arjun G. Thatikonda , & Mahesh G. Thatikonda and directed by Z. Suresh Shankar from his own story . It has screenplay by Prabhakar Jha & Manoj Gupta , dialogues by Anjani Shrivastav, music by Ashok Ghayal, lyrics by Ashok Ghayal, Fanindra Rao & Sumit Kumar Shrivastav, choreography by Kaanu Mukherjee , action by A. Zabba, editing by Vijay Mengle, audiography by Nattu Bhai and cinematography by Nitu Iqbal . It stars , Ajeet Anand, Kalpana Shah, Abhishek Chaddha, Lalitesh Jha, Girish Sharma, Pankaj Mehta, Anoop Arora, Neelima Singh, Sangeeta Vardhan, Pushpraj singh, Sanjay Verma, master Aditya, baby Vaishnavi , baby Karunya Shree , Seema Singh ( Item Number) and guest appearances Pankaj Kesri and Sudip Pandey.

“GULAB THEATRE” – Editing Complete

The entire editing of Zafar Kamal Films’s Gulab Theatre has been completed at PNP Stuido, Mhada, under the supervision of editor Nakul Prasad recently. The film is being Produced by Mehdi Hasan and written- directed by Qamar Hajipuri . It has music by C. Vanveer & Satish Munna, lyrics Virendra Pandey & Qamar Hajipuri, choreography by Nihal Singh, action by Darshan Singh and cinematography by Triloki Chaudhary. Co- producers: Gufran Ahmad & Babita Ripu. It stars, Vinay Anand, Kalpana Shah, Sumit Baba, Brijesh Tripathi, Kshitij Prakash, Arjun Singh, Iftekhar Guddu, Vijay Khare and Seema Singh (item girl).

KIRAN KUMAR IN REETA PRAKASH’S FILM

Kiran Kumar has been signed as a guest appearance for Shiv Priya Film Production’s “Prod. No -1” (yet untitled ) . The film is being produced by Reeta Prakash and directed by Paras N. Singh. It has story & lyrics by Jalal Akbar, screenplay – dialogues by B.B. Mauji and cinematography by G.D. Sharma . It stars- Deepak Dubey, Tanushree Chatterjee , Sudesh Berry, Samarth Chaturvedi, Mehnaz, Kanchan Awasthi, Ram Krishna Katel, Simran, Girish Sharma and Seema Singh (in item song). The film will mount the sets on 25th Feb., 2012 at Varanasi with a start to finish shooting spell . The last song of this film has been recorded in the voice of Kalpana at A.B. Sound, Mhada, Andheri (W) recently, under the baton of music director Suresh Kumar “Sanki “.

“SASURO KABHO DAMAD RAHAL” – Entered 4 th Week in Bihar

Shiv Bum Picture’s SASURO KABHO DAMAD RAHAL has proved super hit in Bihar and entered 4th week at many cinemas . . The film is being produced by Shiv Kumar S. Gupta and directed by Shailesh Srivastav. Co – Producers : Rajesh Jaiswal & Jaldhari Yadav, Exec. Producer : Zafar Khan . it has story – screenplay & dialogues by Vinod Mishra, music by Aman Shlok, lyrics by Ashok Shivpuri, Arvind Tiwari & Amrendra Arpan. cinematography by Jayant Ghosh, choreography by Bhupi & Gyan Singh and editing by Manoj Sankla . It stars, Guddu Rangeela, Sangeeta Tiwari , Poonam Sagar, Anand Mohan, Shiv kumar S. Gupta, Rajan Modi, Zafar khan, Motilal yadav, Komal kumar Arya, Harish H.kumar, Shaila khan, Kanchan Awasthi and Shakti Kapoor with Seema Singh & Poonam Gautam ( in Item songs)

विनय आनंद के इशारे पर नाची मुग्धा गोडसे


भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और गायक विनय आनंद ने पिछले दिनों हिन्दी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री मुग्धा गोडसे को अपनी भोजपुरी फिल्मों के गाने पर जमकर ठुमका लगवाया। इस अवसर पर विनय आनन्द के मामा गोविंदा भी अपने आपको रोक नहीं पाये और उन्होंने भी विनय के भोजपुरिया गानों पर मुग्धा गोडसे के संग ठुमका लगाया। गोविंदा, विनय आनंद और मुग्धा गोडसे का यह रंगारंग कार्यक्रम विरार में आयोजित किया गया था। विरार में हर साल नेता हितेन्द्र ठाकुर द्वारा धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल इस कार्यक्रम का पचीसवां साल था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ही गोविंदा, विनय आनंद और मुग्धा गोडसे को आमंत्रित किया गया था। विनय ने जब ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ में मुग्धा गोडसे को मंच पर आमंत्रित किया और मुग्धा को अपने भोजपुरिया गाने पर नाचने को मजबूर कर दिया। भोजपुरी गाने पर नाचते हुए मुग्धा काफी खुश दिखीं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गाने पर डांस कर उन्हें काफी मजा आया।

कहानी की डिमांड पर ग्लैमर से परहेज़ नहीं - राखी त्रिपाठी



अमूमन भोजपुरी फिल्मों में हीरोइनों की अहमियत शो-पीस से ज्यादा कुछ नहीं होती... मज़बूरी में ही सही अभिनेत्रियों ने भी इस हालात को नियति मान लिया है... लेकिन राखी त्रिपाठी हालात से समझौता करने के बजाय उसे बदलना चाहती है... बकौल राखी अगर हीरोइनों की शो-पीस वाली स्थिति में बदलाव नहीं आया तो इसका खामियाज़ा भोजपुरी सिनेमा को ही उठाना होगा... सिनेमा का मिजाज़ और अंदाज़ तेज़ी से बदल रहा है, अब दर्शक अभिनेत्रियों को पर्दे पर केवल कुल्हे-कमर मटकाते और पेड़ों की टहनियां पकड़ कर गाना गाते नहीं देखना चाहते.. बल्कि फिल्म की कहानी के ट्विस्ट और टर्न में भी उनकी पूरी भागीदारी चाहते हैं...
कॉलेज के दिनों से ही विद्रोही स्वाभाव की रही राखी त्रिपाठी ग्लैमर को कामयाबी का पैमाना मानने को तैयार नहीं... राखी कि माने तो कहानी की डिमांड रहे तो उन्हें ग्लैमर दिखने से परहेज़ नहीं, लेकिन ज़बरदस्ती सिचुएशन ठूंस-ठूंसकर अंग प्रदर्शन का चलन उन्हें मंज़ूर नहीं... वैसे राखी इंडस्ट्री के कई और रिवाजों से इत्तेफाक नहीं रखती.. बावजूद इसके उनकी कामयाबी का सफ़र बिना रुके जारी है... हालही में उनकी मैथिलि फिल्म "सजना के अंगना में सोलह श्रृंगार" और भोजपुरी फिल्म "अचल रहे सुहाग" ने कामयाबी का परचम फहराया है... इन फिल्मों को एक तहरीक के रूप में पेश करते हुए राखी कहती हैं कि इन दोनों ही फिल्मों में परम्परा और मूल्यों को ज्यादा तवज्जो दी गई थी.. फिर भी दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया.. ज़ाहिर है इन फिल्मों से उन फिल्ममेकरों की आँखें ज़रूर खुलेंगी जो सेक्स और भौंडेपन को ही सफलता की कुंजी मानकर फ़कीर की तरह लकीर पीट रहे हैं... आगामी दिनों में राखी त्रिपाठी 'चुन्नुबाबू सिंगापुरी', 'काली', 'कोठा', 'चालबाज़ चुलबुल पांडेय' और 'जीजाजी की जय हो' जैसी फिल्मों में नज़र आएँगी

सोमवार, फ़रवरी 13, 2012

सर्वाधिक लोगो ने देखा था रूबी का विडियो

भोजपुरी की जानी मानी अभिनेत्री रूबी सिंह आज हमारे बीच नहीं है , कहा यह जा रहा है की बेरोजगारी की वजह से उन्होंने खुद को ख़त्म कर लिया . पुलिस भी इसी पहलू पर विचार कर रही है पर आपको जानकार आश्चर्य होगा की इंटरनेट पर साल २०११ में भोजपुरी के सर्वाधिक देखे जाने वाले विडिओ में रूबी सिंह के एक गाने का विडिओ पहले नंबर पर है. १६ जुलाई २०११ को इस विडिओ को यु ट्यूब पर सलाम भोजपुरिया नाम के चैनल ने अपलोड किया था , यु ट्यूब के एक अन्य चैनल सनीमा हॉल ने भी उस विडियो को शेयर किया था . मात्र सात महीने में ही उस विडियो को लगभग ११ लाख लोगो ने देखा है , जिनमे सर्वाधिक ४ लाख ७५ हजार लोगो ने सनीमा हॉल चैनल पर और १ लाख १० हजार लोगो ने सलाम भोजपुरिया चैनल पर इस विडियो को देखा है. इसके अलावा अन्य लगभग १५ चैनलों पर भी यह विडिओ मौजूद है. फिल्म त्रिनेत्र के इस विडियो में उनके साथ पंकज केसरी है. निर्देशक शाद कुमार के अनुसार, जब सलाम भोजपुरिया ने इसे अपलोड किया था तो उन्हें खुद भी कल्पना नहीं थी की उनके इस विडिओ को इतना अच्छा रिस्पोंस मिलेगा . रूबी सिंह को ही लेकर दो अन्य फिल्म बना रहे शाद कुमार रूबी के इस कदम से स्तब्ध हैं. बहरहाल रूबी भले ही आज इस दुनिया में नहीं है पर इंटर नेट पर मौजूद अपने विडिओ और फोटो से अपने चहेतों को वो हमेशा याद आती रहेगी .

रविवार, फ़रवरी 12, 2012

उलझी हुई है रूबी की आत्महत्या की गुत्थी

भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री रूबी सिंह द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबर पर भोजपुरी फिल्म जगत को यकीन करना मुश्किल हो रहा है . कोई यह मानने को तैयार नहीं है की रूबी सिंह आत्महत्या कर सकती है . मामले की जांच कर रही गोरेगांव पुलिस भी अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दे रही है . पुलिस यह मानने के लिए कतई तैयार नहीं है की काम ना मिलने की हताशा में रूबी ने ऐसा किया .
उल्लेखनीय है की शुक्रवार की शाम लगभग ४ बजे रूबी सिंह की लाश उनके राम मंदिर रोड स्थित आवास
से पुलिस ने बरामद की . रूबी की आत्महत्या की जानकारी सबसे पहले भोजपुरी फिल्म जगत में बतौर हास्य अभिनेता काम कर रहे रोहित सिंह मटरू को मिली. मटरू ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जो बयान दिया है उसके अनुसार सुबह रूबी का फोन आया था उस समय वो सो रहे थे बाद में जब उन्होंने उन्हें फोन किया तो फोन बंद आ रहा था. बार बार फोन बंद आने पर मटरू ने रूबी के घर जाना उचित समझा . जब वो सिद्धि विनायक सोसायटी पहुचे तो कमरा अन्दर से बंद मिला . काफी खटखटाने के बाद जब कमरा नहीं खुला तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से जबरन दरवाजा खोला . वहाँ रूबी का मृत देह पंखे से लटका था. रूबी ने अपने छोटे से सुसाइड नोट में हिंदी में लिखा था मेरी मौत का जिम्मेवार मैं खुद हूँ ..रूबी सिंह ( उन्होंने अपना नाम अंग्रेजी में लिखा था ) . पुलिस ने पंच
नामा कर लाश को कूपर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की देर शाम उनके परिवार वालो को उनका मृत देह सौप दिया गया. इसके पूर्व पुलिस ने उनके माता पिता और मामा का बयान भी लिया. मुंबई पुलिस परिमंडल १० के पुलिस उपायुक्त एम्. पाटिल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रूबी के कमरे से नींद की लगभग दो दर्ज़न गोलियां बरामद की है . मटरू ने भी अपने बयान में कहा था की रूबी सिंह नींद की गोलियां खाती थी . सवाल उठता है की आखिर रूबी को नींद की गोलियां खाने की जरुरत क्यों पड़ती थी ? क्या सचमुच रूबी सिंह ने काम ना होने की हताशा में खुद को ख़त्म कर लिया ? रूबी सिंह की आखिरी रिलीज़ फिल्म थी साद कुमार की त्रिनेत्र , इसके बाद उन्होंने 6 और फिल्मे साइन की थी , जिनमे एलान ए जंग और रंग दा प्यार के रंग में प्रदर्शन के लिए तैयार है और गौतम गोविंदा की शूटिंग शुरू होने वाली थी . इसके अलावा दो और फिल्म के लिए रूबी की बात चीत चल रही थी .. किसी भी सामान्य अभिनेत्री के लिए इतनी सारी फिल्मे कम नहीं होती . रूबी सिंह के सहयोगी कलाकार जय सिंह के अनुसार एक महीने पहले ही सुर्वे फ़ार्म हाउस में रूबी से उनकी शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई थी और वो पहले ही की तरह खिलखिलाती रहती थी. त्रिनेत्र में उनके अपोजिट रहे पंकज केसरी की कानो पर तो अब भी विश्वास नहीं रो रहा है की रूबी सिंह अब इस दुनिया
में नहीं है . रूबी सिंह के घर के नीचे दूकान चलने वाले राजेश गाला ने बताया की चार दिनों से उन्होंने रूबी को देखा नहीं था . वो यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं की रूबी आर्थिक संकट से गुजर रही थी क्योंकि अक्सर वो उन्हें हजार के ही नोट देती थी. गोरे

गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सूर्य कान्त जाधव के अनुसार रूबी के बैंक अकाउंट में कितने पैसे थे वो सोमवार को ही पता चल पायेगा . बहरहाल रूबी की आत्महत्या की गुत्थी काफी उलझी हुई है . रूबी ने आत्महत्या की यह तो पक्की है लेकिन क्यों की इसका सही जवाब किसी के पास नहीं है

.

शुक्रवार, फ़रवरी 10, 2012

Ruby singh committed Suicide


भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री रूबी सिंह ने आज आत्महत्या कर ली . आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है . प्राप्त जानकारी के अनुसार रूबी सिंह आज दोपहर अपने घर में मृत पायी गयी .
मिस पटना रह चुकी रूबी ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात आलोक कुमार की फिल्म हो गइल बा प्यार ओढनिया वाली से हुई थी और उसकी आखिरी रिलीज़ फिल्म थी निर्देशक साद कुमार की त्रिनेत्र , जिसमे वो पंकज केसरी के अपोजिट नज़र आई थी . इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मो में एलाने जंग , तोहरे नामे जिला हिलेला आदि है. हाल ही में उन्होंने शाद कुमार की फिल्म गौतम गोविंदा साइन की थी. रूबी सिंह की आत्महत्या की खबर सुन कर पूरी भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर दौर गयी है .

गुरुवार, फ़रवरी 09, 2012

बिग बी को सामने पा गुंडई भूल गए भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर


भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर कहे जाने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा की चर्चा होते ही फिल्मो में उनका क्रूर चेहरा सामने नज़र आ जाता है , पर यही क्रूर खलनायक सदी के महानायक को सामने पा ना सिर्फ अपनी क्रूरता भूल जाता है बल्कि उनके सामने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता है की अब वो गुंडई नहीं करेगा , इतना ही नहीं सुधरा हुआ क्रूर अवधेश हिंदी फिल्मो के बैडमेन गुलशन ग्रोवर से भी भीड़ जाता है. यहाँ बात हो रही है भोजपुरी की चर्चित फिल्म गंगा देवी की , जिसमे अपने खलनायकी का डंका बजा चुके अवधेश सतीश नाम के एक सिरफिरे युवक की भूमिका में हैं और फिल्म की अभिनेत्री पाखी हेगड़े को अपना दिल दे देते हैं और उसे पाने का हर जातां करते हैं लेकिन फिल्म में बतौर मेहमान कलाकार मौजूद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से प्रभावित होकर उनका होश ठिकाने आता है और वो पाखी को अपनी बहन मां लेते हैं . पाखी पर एक और गुंडे गुलशन ग्रोवर की भी नज़र रहती है लेकिन अवधेश मिश्रा भोजपुरिया किंग निरहुआ के सहयोग से उसके खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं. बुधवार को फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग फिल्मसिटी में हुई . अवधेश मिश्रा के अनुसार शूटिंग के ये दो दिन उनके फ़िल्मी कैरियर के लिए अनमोल रहा क्योंकि मंगलवार को जया बच्चन के साथ और बुधवार को सदी के महानायक के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला .

Nirahua and Pakhi with Amitabh Bachchan and Jaya Bachchan


अमिताभ-जया संग नजर आंएगे निरहुआ-पाखी
भोजपुरी पर्दे के जूबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ व अदाकारा पाखी हेगड़े अब पर्दे पर बिग बी अमिताभ बच्चन व जया बच्चन के साथ नजर आएंगे। निरहुआ - पाखी बिग बी के मेक अप मैन दीपक सावंत की भोजपुरी फिल्म ‘‘ गंगा देवी ’’ में बिग बी और जया बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन नें कल इस फिल्म की शुटिंग मुम्बई के फिल्म सिटी में की । ‘‘ गंगादेवी ’’ के निर्माता दीपक सावंत इसके पहले भी गंगा और गंगोत्री बना चुके है। फिल्म में गंगा देवी की केन्द्रीय भूमिका में पाखी हेगड़े हैं वही उनके नायक निरहुआ हैं। फिल्म में निरहुआ पार्टी कार्यकर्ता की भूमिका में हैं। फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, पाखी हेगड़े, गुलशन ग्रोवर, अवधेश मिश्रा, गिरीश शर्मा व भरत शर्मा व्यास की प्रमुख भूमिका है। दक्षणा फिल्मस् के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक अभिषेक चड्डा है। बकौल निरहुआ-पाखी अमिताभ जी व जया जी के साथ काम करना उनके जीवन क अविस्मरणीय क्षण में से है। ‘‘ इस फिल्म में अमिताभ, जया बच्चन निरहुआ के माता-पिता की भूमिका में हैं। निरहुआ कहते हैं कि इस फिल्म में आज के राजनीतिक व सामाजिक परिद्धश्य को दिखाया गया है।

DEVTA is releasing on 17 th Feb.


17 फरवरी से प्रदर्शीत होगी ‘‘ देवता ’’
के.आर.सी फिल्मस् के बैनर तले बनी ‘‘ देवता ’’ का प्रदर्शन 17 फरवरी से किया जाएगा। इस फिल्म में में एक्शन का सैलाब देखने को मिलेगा। निर्माता विजय प्रसाद की इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बृजभूषण ने किया है। फिल्म में नये सितारे अंजनी चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, दिव्या द्विवेद्वी , श्री कांकनी, गोपाल राय विजय प्रसाद, डाॅ॰ राजेश अवथाना, सुजीत सार्थक व संजय पाण्डेय को प्रमुख भूमिकाएँ फिल्म के निर्माता प्रसाद मोतिहारी के रहने वाले है वही निदेशक बृजभूषण मुफ्फरपुर के। फिल्म के माध्यम से पलायन की समस्या को दिखाया गया है। इस फिल्म मे यह बताया गया कि महानगर, शहर को छोड़कर अपने गाँव, कस्बे मे भी सही राह पर चलकर सफलता प्राप्त कर सकते है। फिल्म के संगीतकार के॰ रत्नेश,गीताकार अशोक सिन्हा व प्रचारक प्रशांत निशांत है।

Raja ke Rani Se Pyar ho gail on 17 th Feb.


‘‘ राजा के रानी से प्यार हो गईल ’’ का प्रदर्शन 17 जनवरी से
टाकी फ्रेमस् प्रा॰ लि॰ द्वारा प्रस्तुत निर्माता स्वपनदीप व निर्देशक स्वपनदीप व शैलेश पाण्डेय की फिल्म ‘‘ राजा के रानी से प्यार हो गईल ’’ का प्रदर्शन 17 फरवरी से बिहार झारखंड में किया जा रहा है। ‘‘ राजा के रानी से प्यार हो गईल ’’ में अमर प्रेम कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म की कहानी प्रवेश व शुभी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि जोड़ीयां भगवान के यहां ही बनती है और सच्चे प्यार का मिलन हमेशा होता है। इस फिल्म में जूनियर निरहुआ प्रवेश लाल यादव दो नायिकाएँ शुभी शर्मा व मेघा घोष के साथ थिरकते नजर आंएगे। फिल्म में जूनियर निरहुआ एक से बढ़कर एक एक्शन स्टंट्स करते दिखेंगे। फिल्म का गीत-संगीत इस फिल्म का सबसे बड़ा यु.एस.पी. है। फिल्म के मधुर गाने है प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती व विपिन बहार के वही कर्ण प्रिय संगीत हैं राजेश रजनीश का । फिल्म मे संजय पाण्डेय की भी अहम् भूमिका है। आईटम क्वीन सीमा सिंह पर फिल्म का दिलकश आईटम गीत फिल्माया गया है। फिल्म को बिहार में रेणू विजय फिल्मस् द्वारा रीलीज किया जा रहा है।

रफ्तार में दीपक दूबे


भोजपुरी पर्दे के नये सितारे दीपक दूबे का कैरियर अब रफ्तार पकड़ रहा है। ‘‘ बृजवा ’’ से भोजपुरी पर्दे पर इंट्री मारने वाले दीपक दूबे की अब तक ‘‘ तू ही मोर बालमा ’’ ‘‘ मार देब गोली केहूं ना बोली ’’ जैसी दीपक की सुपरहिट फिल्मं प्रदर्शीत हो चुकी हैं। ‘‘ बुलंदी ’’ प्रदर्शन को तैयार हैं, इस फिल्म में दीपक एक्शन भूमिका में हैं। फिल्म में इनकी नायिका राखी त्रिपाठी है। दीपक जल्द ही निर्माती रीता प्रकाश की पारशनाथ सिंह निर्देशीत अनाम फिल्म मे नजर आंएगे। फिल्म मे इनकी नायिका तनूश्री होगी। इसके अलावे दीपक जीतेश दूबे की ‘‘ मुन्नी बदनाम भईल सईया तोहरे खातिर ’’ में रानी चटर्जी के साथ नजर आंएगे।

बुधवार, फ़रवरी 08, 2012

Cinezone Bhojpuri Page This week ( 8 Feb.)

Amitabh Bachchan shoots for Bhojpuri Film Ganga Devi



अमिताभ बचचन ने की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लम्बे अरसे के बाद आज फिर एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की. मुंबई के फिल्म सिटी में आज उन्होंने बतौर मेहमान कलाकार निर्माता दीपक सावंत और निर्देशक अभिषेक चड्डा की फिल्म गंगा देवी की शूटिंग की .
गंगा देवी के निर्माता दीपक सावंत अमिताभ बच्चन के निजी मेकअप मेन हैं और इसके पहले भी गंगा और गंगोत्री नाम से दो भोजपुरी फिल्म बना चुके हैं. गंगादेवी उनकी तीसरी फिल्म है. फिल्म में जया बच्चन, निरहुआ, पाखी हेगड़े, गुलशन ग्रोवर और भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं . अमिताभ बचन ने बतौर मेहमान कलाकार आज इस फिल्म की शूटिंग पूरी की . फिल्म में जया बच्चन और भरत शर्मा व्यास निरहुआ के माता पिता की भूमिका में हैं जबकि पाखी हेगड़े केंद्रीय भूमिका में .

मंगलवार, फ़रवरी 07, 2012

गरदा उड़ा देब की शूटिंग समाप्त


छत्तीसगढ़, बिहार व झारखंड की समसामयिक घटनाक्रम पर आधारित फिल्म ‘‘गरदा उड़ा देब’’ की 55 दिवसीय शूटिंग का समापन छत्तीसगढ़ के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर किया गया है। यह फिल्म भोजपुरी भाषा के अलावा छत्तीसगढ़ी भाषा में ‘‘गदर मताही’’ के नाम से भी बनायी जा रही है। छत्तीसगढ़ के मशहूर अभिनेता शशीमोहन सिंह पेशे से ‘‘एडीशनल एस. पी’’, फिल्म ‘‘गरदा उड़ा देब’’ के माध्यम से भोजपुरी सिनेमा में पर्दापण कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता हैं - सुखजीत सिंह ’’धामी’’ तथा सह निर्माता - आर. के. श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव एवं पीयुष नवानी। कथा-पटकथा व निर्देशन की बागडोर संभाली है - रजनीश झांजी ने। संगीत-सुनील सोनी, गीत-राजेश मिश्रा, संतोष झाँजी व के. डी. सिंह तथा पाश्र्व-संगीत-छोटे बाबा का है। नृत्य-तरूण निषाद, कैमरा-दीपक बावनकर, कला निर्देशन-कलिंगा तथा मारधाड़-शैलेन्द्र मास्टर का है। मुख्य कलाकार हैं-शशीमोहन सिंह, बबली, रीतू पाण्डेय, प्रदीप कौशिक, बाली कुर्रे, पूरन कोरी, पुष्पेन्द्र सिंह, मिनी झाँजी, लक्षित हर्सुल, हेमलाल एवं बालेश्वर सिंह। तथा आईटम नृत्य संभावना सेठ ने किया है।

नगमा रम्भा के बाद अब मधु के साथ रवि की जोड़ी


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार के साथ दक्षिण की कई नामी गिरामी अभिनेत्रियों ने भोजपुरी फिल्मो में कदम रखा था , उनमे पहला नाम था नगमा का जिन्होंने पंडित जी बताई ना बियाह कब होई से लेकर लगभग एक दर्जन भोजपुरी फिल्मो में रविकिशन के साथ ठुमके लगाये . उसके बाद आई रम्भा जिन्होंने बांके बिहारी एम.एल.ए और रसिक बलमा में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा . इन दोनों अभिनेत्रियों के बाद भोजपुरी से दक्षिण भारतीय खुशबू गायब हो गयी थी . उसी रिक्त स्थान को भरने आ गयी है तेलगु फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री मधु शर्मा जो रवि किशन के साथ जल्द नज़र आएँगी हिंदी फिल्मो के जाने माने निर्देशक दयाल निहलानी की पहली भोजपुरी फिल्म में. इस फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल इन दिनों सिलवास के मनोरम लोकेशन पर चल रही है . इस फिल्म में इन दोनों के अलावा ब्रिजेश त्रिपाठी और राजन मोदी भी मुख्य भूमिका में हैं . रवि किशन के अनुसार नगमा और रम्भा की तरह मधु में भी गजब की अभिनय क्षमता है और भोजपुरी फिल्म जगत को एक अच्छी अदाकारा मधु शर्मा के रूप में मिलने वाला है. बहरहाल, इस दक्षिण की बाला का जलवो का दीदार जल्द ही भोजपुरी फिल्म के दर्शको को मिलने वाला है.

‘‘ खून पसीना ’’ की शानदार ओपनिंग


भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार्स दिनेशलाल यादव निरहुआ और पवन सिंह मुख्य अभिनित ‘‘ खून पसीना ’’ इसी शुक्रवार बिहार के 50 से अधिक व मुम्बई के 30 सिनेमाघरों में शानदार ओपनिंग के साथ प्रदर्शीत की गई। निर्माता बालाभाई व प्रसिद्ध निर्देशक रामाकांत प्रसाद निर्देर्शीत इस फिल्म ने बिहार व मुम्बई में भोजपुरी सिनेमा के ओपनिंग के सारे पूराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिये है। भोजपुरी की इस अब तक की सबसे महगी फिल्म का नशा दर्शको पर सर चढ़कर बोल रहा है। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा॰ लि॰ प्रस्तुत व शिव फिल्मस् कृत इस फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ व पवन सिंह की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इन दोनों के टक्कर को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में दिनेशलाल निरहुआ, पवन सिंह क साथ पाखी हेंगड़े, मोनालिसा, प्रिया शर्मा, राकेश पुजारा व अनिल यादव की प्रमुख भूमिकाएँ हैं। फिल्म की शानदार ओपनिंग से पूरे भोजपुरी फिल्मद्योग में हर्ष का महौल हैं।

मन की भावना से ही गीत की उपज - संतोष पुरी


महज 14 वर्ष की उम्र में अपने जमाने की मशहूर गायिका बिजली रानी से गीत गवाना अपने आप में बड़ा महत्व रखता है, जी हाँ, यह कर दिखाया है संतोष पुरी ने। तब वे संतोष गिरी के नाम से गीत लिखा करते थे। मगर ज्यादा लोकप्रियता मिली उनके लिखे हिट गीत ‘ आइले मारे राजा....’’ जिसे गाया था देवी ने और इसी गीत के माध्यम से ही देवी को भी प्रसिद्ध गायिका के रूप में पहचान मिली। इसके दूसरा हिट एलबम रहा ‘‘राजधानी पकड़ के आ जाइयो’’ वैसे हिट गीत ‘‘पुरबा बयार’’ भी संतोष पुरी ने ही लिखा था। संतोष पूरी बताते हैं कि मै गीत 10 साल की उम्र से ही लिखना शुरू कर दिये थे और 13 साल की आयु में स्कूल से भागकर मुंबई आ जाने पर यहाँ कि गलियों में भटकते रहे। संयोग से निर्देशक रहीम खान की नजर उन पर पड़ी। रहीम खान ने संतोष पुरी को अपने घर में शरण दी और हिन्दी फिल्म ‘जेहाद’ में गीत लिखने का मौका भी दिया। जिसे आवाज दिया था सपना अवस्थी तथा मोहम्मद अजीज ने। छोटी आयु होने की वजह से 6 महीने में घर की याद सताने लगी और फिर वापस गाँव लौट गये। सागर इलेक्ट्रानिक बाकरगंज के विद्या सागर गुप्ता को अपना गाड फादर मानते हैं । इनके लिखे गीतों को अब तक उदित नारायण, सुरेश वाडेकर , कैलाश खेर, विनोद राठौड़, रूप कमार राठौड़, सुख विंदर मो अजीज, सपना अवस्थी, जावेद अली इत्यादि गा चके हैं। पवन सिंह की पहली फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से इन्होंने फिल्म के पूरे 8 गीत लिखे और गीत हिट भी रहे, दूसरी हिट निरहुआ रिक्शावाला का गीत ‘बलिया बारात जाई’ रहा है। रामपुर के लक्ष्मण, मृत्युंजय, संता के अलावा आने फिल्में राम लखन, विदेसिया, दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल, तथा एक दूजे के लिए है। हिन्दी फिल्म तरकश, जलसा व घर की देवी भी जल्द ही प्रदर्शित होगी।

गीत-संगीत ही मेरा जीवन है - ममता राउत


भोजपुरी दर्शकों का लोकप्रिय चैनल ‘‘महुआ’’ के चर्चित रियलिटी शो ‘सुर-संग्राम’ के एक साल के अंतराल के बाद आये फैसले में उपविजेता ममता राउत आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है, लेकिन इस बुलन्दी पर पहुँचने हेतु संगीत के प्रति लगन और कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बचपन से ही पढ़ाई के साथ ही साथ गीत-संगीत का जुनून ही आज पूरे भारत में रांची (झारखण्ड) का नाम रौशन कर रही है। ममता राउत कहती है कि मेरे पिताजी बैजू बावरा और मोहम्मद रफी के गीतों के प्रशंसक हैं ओर उनके गीत हमेशा गुनगुनाते रहते हैं। मेरे दादाजी रामवृक्ष राउन नौंटकी कंपनी चलाते थे और खुद मंच पर गाते भी थे। इस वजह से संगीत विद्या विरासत में मिली है। लेकिन मेरी बड़ी बहन ललिता राउन जो शादी से पहले स्टेज शो किया करती थी वह मेरी प्रेरणा की स्रोत रही है। ममता राउन का गीत गाने का सिलसिला स्कूल में 6वीं कक्षा से इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ...गाने से शुरू हुआ है और आज पूरे भारत के आज कई शहरों में सौ से अधिक शो कर चुकी हैं। उन की सफलता का आलम यह है कि सन 2007 में झारखण्ड आईडल का खिताफ मिला तथा मेरी आवाज सुनो, (सा रे गा मा पा बिहार) की विजेता रही है एवं रांची के सबसे बड़े संगीत प्रतियोगिता ‘शंखनाद’ में हिट गीत ‘झाड़ू पोछा करब नहीं’ से पाश्र्व गायन की शुरूआत करने से लेकर अब तक मुकाबला, दामाद चाही फोकट में, इलाका, गुलाम, पागल प्रेमी, राम लखन, रंगदारी टैक्स, दंगल, मंगल फेरा, प्यार भईल परदेसी से, जोड़ी बंधन, रंग दऽ प्यार के रंग में, जिनगी तोहरे नाम कइली, कईसन पियवा के चरितर बा, गजब सीटी मारे सईंया पिछवारे, डोल चढके दुल्हिन ससुरार चलेली इत्यादि फिल्मों में गीत गा चुकी है।

एक बंजारा - बालगोविन्द


भोजपुरी सिने जगत के खल अभिनेताओ में कम्पीटिशन जैसा माहौल पैदा हो गया है। उसी कड़ी में एक और नाम जुड़ता है बालगोविंद बंजारा का। तो आप लोग सोच रहे होंगें कि बंजारा क्या होता है। तो इसका मतलब भी मैं समझा देता हूँ। जब बालगोविंद से इस विषय में पूछा कि आप बालगोविंद मद्धेशिया से बंजारा से क्यों लिखते हैं ? तो उन्होंने सरल सीधा जबाव देते हुए कहा कि हम कलाकार लोग बंजारा हैं। कहीं भी तंबू बंबू गाड़कर अपने कला को कैमरे में कैद करके दर्शकों को परोसते हैं। तो हम लोग बंजारा ही हुए। इस समय बालगोविन्द ‘‘एक बिहारी सौ पर भारी’’ जिसके निर्देशक हैं जगदीश शर्मा, वहीं फहीम खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘‘दिल तऽ पागल होला’’, रामदेवन निर्देशित ‘‘काली’’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। इनकी आने वालीफिल्म ‘यादव पान भण्डार’, ‘धुरंधर’, ‘मितवा जनम जनम के’, धुरंधर में इनके उपर एक शानदार होली गीत फिल्माया गया है।

पाखी की नयी पहल


भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री पाखी हेंगड़े ने प्रोडक्शन व इवेंट कंपनी की शुरूआत की हैं। पाखी ने अपनी कंपनी का नाम सेनूर इंटरटेनमेंट प्रा॰लि॰ रखा है और वें इस बैनर तले फिल्म निमार्ण, धारावाहिक निमार्ण व इवेंट आयोजन का काम करेगी। पिछले दिनों मुंबई के गोरगाँव में भोजपुरी सेलिब्रेटी क्रिकेट मैच का आयोजन कर पाखी ने अपने कंपनी की भव्य लाचिंग की। पाखी कहती है कि सेनूर भोजपुरी फिल्मों को मंच दिलाने का भरपुर प्रयास करेगी व कई बड़े भोजपुरी इंवेंट का भी आयोजन जल्द करेगी। पाखी की कंपनी हर तरह के इवेंट्स का भी आयोजन करेगी।

शुभी शर्मा के बढ़ते कदम


भोजपुरी फिल्मों की अदाकारा शुभी शर्मा इन दिनों सफलता की आरे अग्रसर हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम बढ़ाने की राह पर हैं। ‘‘चलनी के चालल दुल्हा’’ से भोजपुरी पर्दे पर इंट्री मारने वाली शुभी की पिछले वर्ष ‘‘ आलौद ’’ ‘‘दुशमनी’’ व संतान’’ को दर्शको ने काफी प्यार दिया। इस वर्ष शुभी की ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ प्रदर्शन को तैयार हैं। इस फिल्म मे शुभी की अदाएँ एक बार फिर से देखने को मिलेगी। यही नहीं शुभी जल्द ही दक्षिण भारतीय निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी की फिल्म में भी काम करते दिखेगी। शुभी इसके अलावे और भी कई फिल्में कर रही है। शुभी नें अब तक रवि किशन जूनियर निरहुआ व पवन सिंह के साथ काम किया है। शुभी को आशा है कि वर्ष 2012 में वे भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना लेगी।

‘शनिबाबा रखिहऽ लाज हमार’’


सागर फिल्म्स कम्बाईन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘शनि बाबा रखिहऽ लाज हमार’ की 17 दिवसीय शूटिंग हाल ही में मड आइलैण्ड के वेटा हाउस, सिमरन बंगला, चांदीवली स्टूडियो एवं बृजेश्वरी (विरार) में सम्पन्न हुई। फिल्म अब पूर्णताः के निकट है। इस फिल्म के निर्माता महेश जी थाटीकोण्डा व अर्जुन जी थाटीकोण्डा, निर्देशक जेड सुरेश शंकर, संगीतकार अशोक घायल, गीतकार अशोक घायल, फणीन्द्र राव, सुमित कुमार श्रीवास्तव, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर ए. जब्बार, कैमरामैन नीतू इक़बाल, एडिटर विजयमेंत्रले एवं साउण्ड रिकार्डिस्ट नाटू भाई हैं। इस फिल्म की कहानी फिल्म के निर्देशक जेड सुरेश शंकर ने लिखी है, जबकि पटकथा प्रयाकर झा व मनोज गुप्ता तथा संवाद अंजनी श्रीवास्तव ने
लिखे हैं। इस फिल्म में अजीत आनन्द, कल्पना शाह, ललितेश झा, गिरीश शर्मा, नीलिमा सिंह, संगीता वर्धन, पुष्पराज सिंह, सोनू राजा, संजय वर्मा, पंकज मेहता, मास्टर आदित्य, बेबी वैष्णवी, बेबी कारुण्याश्री की प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में आइटम गर्ल सीमा सिंह और सुदीप पाण्डे व पंजक केसरी मेहमान भूमिका में नजर आयेंगे। इस फिल्म में हमारे अंचल की सांस्कृतिक विरासत बरकरार दिखेगी और यह फिल्म हमारी सभ्यता-संस्कृति का दर्पण साबित होगी, ऐसा फिल्म के निर्देशक जेड सुरेश शंकर ने बताया।

भोजपुरी में रम गए अनिल यादव


निर्माता- सुभाष पासी की फिल्म सुपर हिट फिल्म - मुन्ना बजरंगी से भोजपुरी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री करके अनिल यादव ने खलनायक की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनायीं है. उनके द्वारा निभाया गया डाकू बबुआ का किरदार दर्शको को शोले के गब्बर सिंह कि याद दिला दिया था और आज भी नहीं भुला पाए हैं. दर्शकों ने खुले दिल से उनका स्वागत किया तथा आज भी भोजपुरी सिने जगत में छाये हुए हैं. एक ओर जहां कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं वहीँ कई फिल्में लाईन से प्रदर्शन हेतु तैयार हैं. निर्माता बाला भाई एवं निर्देशक रमाकांत प्रसाद की हालिया रिलीज फिल्म खून पसीना में ठाकुर धर्म सिंह नामक खलनायक कि भूमिका दर्शकों को खूब पसंद आ रही है इसके अलावा फ़रवरी में ही पवन सिंह अभिनीत, निर्माता- मनोज चौधरी एवं निर्देशक रवि भूषण की फिल्म- डकैत में ठाकुर बलदेव सिंह का कहर देख कर दर्शक दंग रह जायेंगे.इसके बाद मार्च में रिलीज होगी निर्माता- निर्देशक रमाकांत प्रसाद कि फिल्म - जानवर तथा निर्माता हरीश जैसवाल की फिल्म- कजरा मोहब्बत वाला अप्रैल प्रथम सप्ताह में प्रदर्शित होनेवाली है.जिसमे दो ठाकुर खानदान की आपस में भिडंत होगी. इतना ही नहीं निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की जानवर के बाद फिर से अप्रैल में एक अनाम फिल्म की शूटिंग करेंगे.अनिल यादव का मृदु व्यवहार ही है कि हर निर्माता - निर्देशक उनको दुबारा अपनी फिल्मों रिपीट करता है.इसके अलावा ए.एस.सी. डिजिटल प्रा० ली० कि अगली फिल्म- कालिया में एक बार फिर धमाका करने जा रहे हैं, जिसकी पूरी शूटिंग इसी महीने जहानाबाद (बिहार) हैदर काज़मी के गाँव में होगी.निर्देशन कि बागडोर संभाली हैं शिवराम यादव ने और मुख्य भूमिका में हैं- हैदर काज़मी एवं अक्षरा सिंह.

सोमवार, फ़रवरी 06, 2012

पवन सिंह की शानदार शुरुवात


भोजपुरी लोक गायिकी को विश्व पटल पर लोकप्रिय बनाने वाले गायक व भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह ने साल २०१२ से एक बार फिर शानदार शुरुवात की है . पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई इस साल की उनकी पहली फिल्म खून पसीना ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है. बाला भाई निर्मित व रमाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं निरहुआ इंटरटेनमेंट . सुपर स्टार निरहुआ खुद इस फिल्म में एक मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में मोनालिसा, प्रिया शर्मा इन दोनों के अपोजिट है. तीन फरवरी को बिहार और मुंबई में एक साथ रिलीज़ हुई इस फिल्म में पवन सिंह एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं. जैसा की फिल्म को लेकर प्रचारित किया गया था की फिल्म में खून और पसीना के बीच के द्वन्द को दर्शाया गया था और पवन सिंह मंजिल पाने के लिए पसीना बहाने के पक्षधर हैं जबकि निरहुआ मंजिल पाने के लिए खून बहाने के. जैसा की सर्वविदित है खून और पसीना के संघर्ष में जीत पसीना की ही होती है. अपनी शानदार शुरुवात से उत्साहित पवन सिंह इसे अपने दर्शको का प्यार मानते हैं. उल्लेखनीय है की इस साल भी पवन सिंह की कई फिल्मे क़तर से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिनमे रवि भूषण की डकैत, अरविन्द चौबे की रंगबाज़ राजा, राज कुमार पांडे की कसम गंगा मैया की , एक दूजे के लिए, लावारिश, डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली, रंग दा प्यार के रंग में , आंधी तूफ़ान आदि शामिल हैं. बहरहाल खून पसीना की शानदार शुरुवात से भोजपुरी फिल्म जगत में उत्साह का माहौल है.

शनिवार, फ़रवरी 04, 2012

खेसारी को अंजना का ओढनिया नहीं लेने देंगे रजनीश झा


करीब तीन दर्जन से भी अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सफल अभिनेता रजनीश झा अब भोजपुरी सिने जगत में बालाजी सिने विजन प्रा० लि० के बैनर टेल बन रही फिल्म- दिल ले गईल ओढनिया वाली में बतौर मुख्य खलनायक - रजनीश झा ने जबरदस्त एंट्री मारी है. जिसमे छत्तीसगढ़ के स्टार शशिमोहन सिंह, खेसारीलाल यादव और अंजना सिंह के प्रेम कहानी के बीच राह का रोड़ा बन कर अंगार यादव के रूप में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद हर शख्स इनके अभिनय का मुरीद हो गया. आपको बता दें कि बचपन से ही अभिनय के प्रति दीवानगी ने इनको आज एक बड़े मुकाम पर खड़ा कर दिया है, लगभग तीन दर्जन छत्तीसगढ़ी फिल्मों में सफल अभिनय कर चुके हैं, जिसमें से फिल्म- झन भूलौ माँ बाप ला (सिल्वर जुबली ), टूर रिक्शावाला ( सौ दिन ) तथा भाँवर (पचास दिन ) इत्यादि है. इनकी भोजपुरी में आने वाली फिल्में हैं- एलाने जंग, हमरे नावे जिला हिलेला और गर्दा उड़ा देब ...
News By - Apna News Pr

शुक्रवार, फ़रवरी 03, 2012

“SAUGANDH GANGA MAIYA KI” SHOOTING IN FULL SWING AT VARANASI

Ayushman Mediants pvt ltd presents Dilip Jaiswal”s “SAUGANDH GANGA MAIYA KI” Shooting is in full swing at Varanasi and other locales of Varanasi.Director-Rajkumar R.Pandey,Music-Madhukar Anand ,Lyrics-Vinay Bihari,Pyarelal Yadav,Pappu Ojha,Shyam Dehati,Art-Indarjeet Sharma,Writer-Manoj Kushwaha ,Cinematographer-Ravi Chandan,Dances-Kanu Mukharjee,Rikki Gupta ,Mahadevan ,Cast-Pawan Singh ,Manoj pandey,Pradeep Pandey chintu, Smrity sinha, Akshara Singh , Khusbu singh , Awdhesh Mishra,Sanjay Pandey,Brijesh Tripathi,Ayaz khan,Anand Mohan,K.k.Goswami ,Gopal Rai ,Kiran Yadav,Bandini Mishra,Anup Arora etc.

“KAISAN PIYAWA KE CHARITAR BA” – Due on Holi

Maa Vindhvasini Vision’s Kaisan Piaywa ke Charitar ba will be releasing in holi . The film is being produced by Neha Tiwari and written – directed by Santosh Mishra. It has music by Madhukar Anand, lyrics by Pyare Lal Kavi, Rajesh Mishra & Fanindra Rao, cinematography by Firoz Khan, art by Indrajeet Sharma, and choreography by Dilip Mestry & Rajiv Dinkar . co – producer : Ajay Pandey, Exec.Producer : Anant Shree .Project designer : Ananjay Raghuraj . It stars , Ravi Kishan, Rani Chatterjee, Manoj Pandey, Anjana Singh, Sanjay Pandey, Ayaz Khan, Hiten Pandey , Ananjay Raghuraj, Anoop Arora, Gopal Rai, Ratnesh Baranwaal and Shakti Sinha

“KAB JAGOGE” – Editing Starts

The editing of Punam Production Entertainment’s Kab Jagoge has started at a studio, under the supervision of editor prince saluja. The film is being produced by R. K. Nishad and directed by Anil Lahari. It stars – Sujeet Kapur, Rashmi Srivastav, Sagar Anjana, Zafar khan, Ajay Shanu, Neha Vahile , Arpana Pathak, Kavita Gautam, Pappu jaunpuri, Satyaprakash Dubey, T.N. Vishwakarma, Vinay Akela, Sunil Kumar Subhash Chauhan and Item Dancer Ruby . It is written by Sagar Anjana and has cinematography by Heera Saroj, lyrics by Jignesh Bhramar and Guddu Lahari and music by Ganesh Pandey and Ghunghroo. Black Kobra films presents the film

“DIL LE GAYIL ODHANIYA WAALI” SHOOTING IN FULL SWING

Balaji Cinevision Pvt Ltd Presents “DIL LE GAYIL ODHANIYA WALI” Shooting Is inFull swing at Chinacrick and others locals of Mumbai . Producer-Pappu Bhai,Rajesh Singh &Sanjay Kanuja ,Director-Arvind Chaubey, Music-Madhukar anand, Lyrics-Vinay Bihari, Pyarelal yadav, Krishna Bedardi ,Action-Dilip Yadav, Art-Neelabh Tiwari,Writer-Manoj Kushwaha,Cinematographer-Pramod Pandey,Creative producer-Ashish S Thakur,Cast-Khesarilal Yadav , Anjana Singh, Shashimohan Singh, Priya Kapoor, ,Manoj tiger, Anand Mohan, Priya Pandey, Ratnesh burnwal , Sanjay verma, Asha Sharma, Jaswant kumar , Baleshwar Singh, Jai Singh, Ranjeet Kumar singh, & Rajneesh Jhajhi.

“DEVTA” FIRST COPY OUT

Krc Films “DEVTA” First Copy out and is due for early release.Producer-Vijay Prasad. Director-Brijbhusan ,Cinematographer-Triloki chaudhary,Action-Jittu singh,Dances-Sanjay korbe,Cast-Anjani kumar chaturvedi ,Rakesh chaturvedi.Divya dwivedi ,,Shree kankani,Gopal rai,uttam mishra,prem giri & vijay Prasad With Sanjay pandey.

“AAG-EGO AANDHI” FIRST COPY OUT

Dj movies entertainment “AAG –EGO AANDHI Is towards first copy Out. Producer-Deepak jain,Writer-director-Ramashankar,Music-Shidharth shalini,Lyrics-Ashok sinha ,arvind tiwari ,rakesh singh.Camera-jagwinder hundal,,editor-gurujant singh,Action-Heeralal yadav ,Ar t :ravi ,Cast-Pankaj keshri,Ritika Sharma,Jay yadav,anara gupta,uday srivastva,bipin singh,Anusha,sonu singh,&heera yadav with Kashish in special song.

Chandani Chopra dubs FOR “DACAIT”

Chandani chopra dubs for Mithla talkies “DACAIT” Producer-Manoj kumar chaudhary ,Writer-Director-Ravi bhushan.Lyrics-Vinay Bihari, music director -Madhukar Anand Cinematographer-Manish vyas , Action-Riyaz sultaan,Cast:Pawan singh, Monalisa, Manoj tiger,Chandani chopra,Pratibha pandey ,Brijesh tripathi ,Manish chaturdivedi,Anand mohan,Anil yadav ,Vijaya ,Sanjay verma,etc

“DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” TOWARDS FIRST COPY

Daulat G Thakur presents D.P.FILMS “DOLI CHAD KE DULHIN SASURAR CHALALI” is towards First copy . Producer-Daulat G. thakur, Santosh H singh,Writer-Director-Rameshwar mishra, Music-Laal sinha, Screenplay- Sunita mishra. Lyrics-S.kumar, Jahangeer Arzoo, Cinematographer-Heera Saroj ,Action-Shakil sheikh ,Choreographer-Pappu khanna,Production controller-Ejaz khan{baba}Cast-Pawan Singh, Kreesha Khandelwal, Nilesh mishra , Akash sahay, Priya pandey, Dolphin , Abhay rai, Rajkumar, Meera gupta & Anup arora.

“ACHAL RAHE SUHAAG” – RELEASED IN BIHAR

Night Whistlers entertainment presents “ACHAL RAHE SUHAAG” Released this week with Very good response in Bihar. Producer :Sumit kain &Vikaas Sharma,Story-Direction-Abhilash Sharma,Lyrics-Fanindra rao,Pappu ojha,Abhijeet mishr a,Music-Devarshi, Cinematographer : Barun ,Choreographer-Kanu mukharjee ,Action-Titu singh , screenplay & dialogue :Rajnish verma.Cast-Vikrant singh,Richa sony,Raakhi tripathi, Sudhansu Sharan , Vijay khare , Sangeeta Raman, Puspha verma & Shakti sinha.

“TULSI BIN SUNA ANGANWA” MUSIC ON MUSKAN AUDIO

Anjali films entertainment presents ”TULSI BIN SUNA ANGANWA” Music Rights is acquired by Muskan Audio. Producer-R .B . SHARMA , Shabnam sheikh,Director-Shailesh srivastva,Story-Sushil yogi , Screenplay -Dialouge-Parvez alam,lyrics-Ashok kr deep, Music-Premji-Lataji, Cinematographer-Jayanto Ghosh , Executive producer-Jafar khan,Choreographer-Ashok-mayank, Gyan singh,Editor-Nakul Prasad , Fight :Ramakant mishra,Cast:Vinay anand,Monalisa,S.m.Zaheer,mehnaz shroff, Sunil pal, Sameer sheikh, Seema singh, Shakti kapoor&Rajan modi with purnela roy chaudhary.

“RAJA KE RANI SE PYAAR HO GAIL” IS RELEASEING ON 10TH FEBRUARY IN BIHAR

Talkie Frames “RAJA KE RANI SE PYAAR HO GAIL” Is releaseing on 10th February in bihar. Prod: Swapndeep , Director -Shailesh Pandey and Swanpdeep , Music:Rajesh-Rajnish, Lyrics-Pyarelal yadav ,Shyam dehati & Bipin bahar . Cast-Praveshlal Yadav, Shubhi Sharma, Megha ghosh, Sanjay pandey, .

“GAZAB SEETY MAARE SAIYAN PICHWAARE” ENTIRE EDITING COMPLETED

Sri Padmavati pictures and entertainments “GAZAB SEETY MAARE SAIYAN PICHHWAARE” Entire editing completed. Producer-Anil G.Sinkar, Writer-Director-Baljit Singh, Music-Chote baba , Lyrics-Rajesh mishra, Cinematographer-Nitu iqbal singh, Choreographer-Santosh kumar, Action-Heera Yadav Cast-Sudip pandey,Manoj dwivedi, Suprena Singh, Monica singh, Sanjay pandey, maya yadav, gopal rai, shradha nawal , bhanu pandey, virendra bidrohi, sanjay verma, wahid hasmi, soniya mishra and in special song Divya dwivedi.

“MEHRARU BINA RATIYA KAISE KATI”

Prakash awasthi dubs for A.S.Pictures Entertainment “MEHRARU BINA RATIYA KAISE KATI”this week..Producer-Anuj Kumar,Written –Directed by-Aajay s jha,Cast-Kunwar Vikrant,Monalisa ,Alok kumar ,Prakash awasthi,Komal dhillon, Anjali,Anand Mohan, Anup arora,kuldip,akbal,bipin singh ,Annu singh,pramod goswami,Hiralal yadav .Music-Aman shlok,lyrics-Arbind tiwari,cameraman-Nitu iqbal singh,dance-dilip mistri, Anthony ,Fight-hiralal yadav,art-ravi tiwari,editor-gurujant m singh.,Executive producer-Mahesh upadhay.

गुरुवार, फ़रवरी 02, 2012

Suron Ka Mahasangram On Mahua Tv


महुआ पर ‘‘ सुरो का महासंग्राम ’’ का प्रसारण 3 फरवरी से !

एक बार फिर से सजेंगी सुरो की महफिल, होगी जंग बिहार, यू॰पी॰ व झारखण्ड के सुरवीरों के बीच और यह नजारा देखने को मिलेगा 3 फरवरी से ‘‘ महुआ टी॰वी॰ ’’ पर। जी हाँ ‘‘ सुर संग्राम’’ के दो सीजन के अपार सपफलता के बाद महुआ टी॰वी॰ 3 फरवरी से ‘‘ सुरो का महासंग्राम ’’ ले कर आ रहा है। सुरों का महासंग्राम में इस बार बिहार, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश के उभरते गायकों के बीच जंग छिड़ेगी। देश के 5 राज्यों के 12 शहरों में लगभग 50 हजार प्रतिभागियों में से 36 गायकों की फौज को लेकर उतर रहे ‘‘ सुरो का महासंग्राम ’’ में भोजपुरी सभ्यता व संस्कृति से जुड़ी गीत-संगीत के साथ पोपुलर फिल्मी सान्ग व पारंपरिक लोक गीतों को भी सुनने का मौका मिलेगा। 3 व 4 फरवरी को ‘‘ सुरों का महासंग्राम ’’ के विभिन्न 12 शहरों में हुए आडिशन की झलकियों देखने को मिलेगा। ‘‘ सुर महासंग्राम ’’ को बतौर एंकर अपनी गरिमामयी उपस्थिति देगें मनोज तिवारी ‘‘ मृदुल’’ जो की एक रूप में श्री कृष्ण भगवान वाली भूमिका में यहाँ पर होगें और बिहार, यू॰पी॰ व झारखण्ड के बीच के जंग को संभालने का काम करेगें। बतौर जज इस बार मंच की शोभा बढ़ायेगी मशहुर लोक गायिकी कल्पना व भोजपुरी फिल्मों की सदा-बहार अभिनेत्री यानी की ‘‘ नंदिया के पार ’’ की ‘‘ गुंजा ’’ साधना सिंह । शों का निमार्ण भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता अभय सिन्हा की कंपनी यशी फिल्मस् प्रा॰ लि॰ कर रही है। तो तैयार हो जाईए 3 फरवरी से ‘‘ सुरों के महासंग्राम ’’ के दीदार के लिए हर शुक्रवार-शनिवार रात्री 8.00 बजे।

गंगा किनारे शनिचर सिंह का आतंक


इन दिनों उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल में भी जहाँ पुलिस काफी सक्रिय है वहीँ बनारस में शनिचर सिंह नाम के एक खूंखार अपराधी ने आतंक मचा रखा है. पुलिस प्रशाशन उनके सामने असहाय नज़र आ रहा है क्योंकि उन्हें दो दो महारथी राज कुमार पांडे और दिलीप जायसवाल का शह प्राप्त है. वैसे भी शनिचर सिंह की खासियत रही हर जहां भी जाते हैं वहाँ आतंक मचा देते हैं . इन दिनों वो बनारस में हैं. दरअसल शनिचर सिंह खुद बनारस नहीं गए बल्कि उन्हें राज कुमार पांडे और दिलीप जायसवाल ने यहाँ बुलाया है. आप सोच रहे होंगे की ये शनिचर सिंह आखिर है कौन ? तो आपको बता दें की नाम और काम बदलने में माहिर और खलनायिकी के सिरमौर माने जाने इस शख्स का असली नाम है अवधेश मिश्रा, जो किसी परिचय के मोहताज नहीं है . अपनी अदाकारी से भोजपुरी खलनायकी को नया रंग देने वाले अवधेश मिश्रा भोजपुरी के नंबर वन निर्देशक राज कुमार आर.पांडे की फिल्म गंगा के सौगंध में शनिचर सिंह नाम के खलनायक के किरदार में हैं. अपनी हर फिल्म में अपने अभिनय से सबको कायल कर देने वाले अवधेश मिश्रा को इस फिल्म में एक नया ही रूप दिया गया है. बकौल अवधेश - वो एक कलाकार हैं और उनकी कोशिश होती है अपने किरदार में खो जाना , और अगर कलाकार किरदार को अपने में आत्मसात कर लें तो परदे पर उसका रिजल्ट अच्छा ही नज़र आता है . बहरहाल शनिचर सिंह के आतंक से लोगो को घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि शनिचर सिंह के फन को कुचलने के लिए ट्रक ड्रावर सुपर स्टार पवन सिंह और राइजिंग स्टार खलासी चिंटू वहाँ मौजूद हैं.

बुधवार, फ़रवरी 01, 2012

Republic Day celebrations in ARIT'S SCHOOL HOLY FAMILY CONVENT HS VASAI 2

होली पर ‘‘दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल’’


जी-9 इंटनेटमेंट बैनर तले बन रही फिल्म ‘‘दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल’’होली के शुभ अवसर पर बिहार में प्रदर्शित की जायेगी जिसके निर्माता हैं, कमलेश यादव तथा निर्देशक हैं इकबाल बख्श। फिल्म में नवोदित सोम यादव व अनारा गुप्ता की रोमांटिक जोड़ी के अलावा बताशा चाचा मनोज टाइगर का हास्य दर्शको को रोमांचित कर देगा . फिल्म में इनके अलावा भोजपुरी खलनायकी के सिरमोर अवधेश मिश्रा, गोपाल राय , अयाज खान, रणधीर सिंह, रितु पाण्डेय, सिकन्दर खान, काजल निषाध हैं। जिसको संगीत से संवारा है विनय बिहारी, आबिद जमाल, समीर सेन व विवेक अस्थाना, गीत है विनय बिहारी व जितेन्द्र यादव का कथा पटकथा संवाद रमेश मिश्रा, नृत्य दिलीप मिस्त्री, छायांकन अरूण हाजरा, मारधाड़ शकील शेख है।

सुदीप पाण्डेय-मोनिका बत्रा ‘गजब सीटी मारे सईयां....’ में


भोजपुरी के एक्शन सितारे सुदीप पाण्डेय व नई अदाकारा मोनिका बत्रा की जोड़ी पदमावती पिक्चर्स के बैनर तले बन रही निर्माता अनिल जी सिंकर की फिल्म ‘‘गजब सिटी मारे सईंया पिछवारे’’ में देखने को मिलेगी। निर्देशक बलजीत सिंह की इस फिल्म में सुदीप व मोनिका का लव एंगल है। इस फिल्म में सुदीप व मोनिका के ऊपर एक से बढ़कर एक हाट सिन्स व गाने फिल्माये गये हैं। फिल्म में सुदीप मोनिका के साथ मनोज द्विवेदी, सुप्रेरणा सिंह व संजय पाण्डेय की प्रमुख भूमिकायें है। फिल्म के गीतकार राजेश मिश्रा, फणिन्द्र राव, संगीतकार छोटे बाबा है। बकौल सुदीप-मोनिका दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी यह फिल्म।

‘‘मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी’’


भोजपुरी दर्शकों को अगर भोजपुरी फिल्म में सबसे अधिक कुछ पसंद आता है तो वह है भोजपुरी फिल्म के मसाले। निर्माता अनुज कुमार ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी ए. एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले भोजपुरी मसालो से सजी फिल्म ‘‘मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी’’ का निर्माण किया है। अनुज कुमार कहते है कि यह एक विशुद्ध व्यवसायिक फिल्म है जिसमें भोजपुरी दर्शको को सुपरहिट गीत, संगीत व मसाले देखने को मिलेगें। फिल्म का निर्देशन नवोदित अजय एस. झा के जिम्मे है। फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के उभरते सितारे कुँवर विक्रांत, मोनालिसा, आलोक कुमार, प्रकाश अवस्थी, अंजली, कोमल ढिल्लन, आनंद मोहन, अनुप अरोड़ा, विपीन सिंह, अन्नू सिंह, प्रमोद गोस्वामी व हीरालाल यादव की प्रमुख भूमिका है। फिल्म में गीत हैं अरविंद तिवारी के व संगीत है अमन श्लोक के। फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। फिल्म में विक्रांत, मोनालिसा व कोमल ढिल्लन पर कई हॉट दृश्य फिल्माये गये हैं।

‘सोहाग दान’ की संगीतमय शुरुवात


फैसल फिल्म्स व काका फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘सोहाग दान’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के जिप ट्रैक रिकार्डिंग स्टूडियो, अंधेरी (प.) में गायक राजा हसन, इंदू सोनाली खुशबू जैन, मोहन राठौर, रूपेश मिश्रा और आलोक कुमार के गाये गीत के साथ सम्पन्न हुआ। इस फिल्म में कुल 9 गाने हैं। इस फिल्म के निर्माता नाजिर हुसैन, जफरुल्लाह सिद्दीकी व बंधु भाई हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक मेराज खान हैं। फिल्म के गीतकार-संगीतकार साजन सरहदी, कथा-संवाद जे.जे. शेख, पटकथा अवधेश वर्मा, नृत्य संतोष कुमार, कैमरा मैन दिलीप जान, फाइट मास्टर दिलीप यादव हैं। कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी खलनायिकी का तेवर दिखा चुके अयाज खान इस फिल्म से बतौर नायक काम कर रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में बिपिन चन्द्रा, रश्मि श्रीवास्तव, नैना श्रीवास्तव तथा आइटम गल्र्स सीमा सिंह व पूनम गौतम नजर आएंगी। इसकी शूटिंग अगले महीने से कुशीनगर एवं गोरखपुर (उ.प्र.) में शुरु होगी।

‘जख़्मी आशिक़’’ का मुहूर्त सम्पन्न


दीपक जैन प्रस्तुत एवं आर.डी.आर. क्रिएशंस के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘जख़्मी आशिक’ का शानदार मुहूर्त हाल ही में गोरेगांव (पश्चिम) के उषा हाल में सम्पन्न हुआ। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक रमा शंकर, संगीतकार सिद्धार्थ-शालिनी, गीतकार संजीत निर्मल, संवाद मो. यूसुफ खान, कैमरामैन जगमिंदर हुण्डल तथा कार्यकारी निर्माता शैलेन्द्र प्रताप हैं। इस फिल्म में पंकज केसरी, रितिका शर्मा, हीरालाल यादव, असलम खान की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म की शूटिंग फरवरी से मुंबई में होगी। इस अवसर पर भोजपुरी जगत के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक रमाशंकर ने इस अवसर पर बताया कि हमने इस फिल्म के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की है कि किस तरह से लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों के सपनों को चकनाचूर कर देते हैं। लेकिन जब समाज में अन्याय बढ़ता है तो उसे ख़त्म करने के लिए कोई न कोई अवतरित होता है।