शनिवार, सितंबर 01, 2012

अच्छे कार्यक्रम हमारी प्राथमिकता - रजनी सिंह


हम ना किसी से प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं और ना ही किसी से आगे बढ़ने की हमारी योजना है , हम सही दिशा और सही सोच के साथ भोजपुरी जगत में कदम रख रखे हैं और अच्छे सन्देशप्रद कार्यक्रम देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी . यह कहना है भोजपुरी के नए मनोरंजन चैनल अंजन टी वी की कंटेंट हेड रजनी सिंह का. मोतिहारी में  भोजपुरी में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने अंजन टीवी के कार्यक्रमों की रूप रेखा स्थानीय पत्रकारों के समक्ष रखी. 
उल्लेखनीय है की हाल में में लौंच हुए अंजन टीवी ने अपने चैनल के बारे में आम लोगो तक पहुचाने के लिए बिहार , उत्तर प्रदेश व झारखण्ड के विभिन्न शहरो में कार्यक्रम आयोजित किये हैं. इसी कड़ी में चैनल की कंटेंट हेड रजनी सिंह मोतिहारी में मौजूद थी. उन्होंने आगे बताया की लोगों में भोजपुरी के प्रति रुझान बहुत बढ़ता जा रहा है और इसी तरह से इसके आकर्षणपूर्ण मनोरंजन प्रदान वाली इण्डस्ट्री का भी विस्तार हो रहा है. चैनल हेड मंजीत हंस ने एक लम्बे सर्वेक्षण के बाद अंजन टीवी को आम दर्शको के समक्ष रखने की योजना बनायीं. अंजन टीवी  भोजपुरी भाषा में विशेष रूप से भावी पीढ़ी के मनोरंजन हेतु समर्पित होगी . यह चैनल ए.ए.पी. मीडिया का उपक्रम है, जिसका उद्देश्य है - उच्च क्वालिटी के अनुपम और उत्कृष्ट रूप् से सुनियोजित भोजपुरी के मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करना। यह चैनल चैबीसों घंटे मनोरंजन करेगा, जिसमें - भोजन, स्वास्थ्य, संगीत, फिल्म्स, सोप्स, रियलिटी शोज़, कोमेडी, यात्रा और लाइफ़ स्टाइल से सम्बन्धित विविध कार्यक्रम रहेंगे। रियलिटी शोज़ के अधिकतर कार्यक्रमों में भोजपुरी इण्टस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों उद्घोषक  के रूप में नजर आयेंगी और उनको नयापन देने और मनोरंजक बनाने हेतु भी इनका सहयोग लिया जायेगा। साथ-साथ चैनल हर दिन ढेर साले नये-नये कार्यक्रमों का भी समावेश करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें