शनिवार, जनवरी 30, 2010

समाचार चैनल ने किया रविकिशन का मोबाईल हैक



एक निजी समाचार चैनल ने भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रविकिशन का मोबाइल नंबर हैक कर लिया और खुद उनके ही नंबर से उन्हें फोन कर उन्हें अचरज में डाल दिया । यही नहीं चैनल ने उनके मोबाइल के फ़ोन बुक से नंबर लेकर उन्हें फ़ोन भी किया गया। हुआ यूँ की समाचार चैनल न्यूज़ २४ ने साइबर क्राइम पर दो घंटे की एक स्टोरी तैयार की थी , वो बताना चाहते थे की आज की तारीख में किसी का भी मोबाइल का नंबर दुरूपयोग हो सकता है। शुक्रवार की रात चैनल ने उन्हें खुद उनके नम्बर से फोन किया । रविकिशन अचरज में पड़ गए की ऐसा कैसे हो सकता है। यही नहीं उसके बाद रविकिशन के फ़ोन पर सम्भावना सेठ , दलेर मेहंदी का भी फोन आया , लेकिन सारे फ़ोन न्यूज़ चैनल के दफ्तर से हो रहे थे। रवि ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मैं हैरत में हूँ की ऐसा कैसे हुआ । इस तरह तो कोई भी किसी को बदनाम कर सकता है। किसी भी नामचीन लोगो की इज्जत नीलाम हो सकती है । यही नहीं आतंकवादी इसे देश को तबाह करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। इस घटना से परेशान रविकिशन ने तो पहले न्यूज़ चैनल को इस खुलासे के लिए बधाई दी, फिर अपने कई राजनितिक दोस्तों से फोन पर बात कर इस मुद्दे को संसद में उठाने की मांग की ।


सोमवार, जनवरी 25, 2010

गोविंदा के हाथो ननिहाल का भव्य मुहूर्त


ट्वेंटी फॉर कैरेट क्रिएशन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ननिहाल का भव्य मुहूर्त मुंबई के ट्रिनिटी स्टूडियो में संपन्न हुआ। ननिहाल का मुहूर्त कई कारणों से यादगार रहा क्योंकि मशहूर अभिनेता गोविंदा ने जहां नारियल तोड़ कर फिल्म की शुरुवात की वहीं फिल्म का पहला गाना उनके भाई कीर्ति कुमार की आवाज़ में रिकार्ड किया गया। इस गाने को स्वरवद्ध किया है संतोष सिंह ने और सुरवद्ध किया है राजेश गुप्ता ने। कीर्ति कुमार ने अपना अंतिम गाना बीस साल पहले फिल्म राधा का संगम के लिए गाया था और इस गाने में उनका साथ दिया था स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने। इसी फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था। लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर कृति कुमार अपने अभिनय व गायन की पारी खेलने जा रहे हैं फिल्म ननिहाल से । ट्वेंटी फॉर कैरेट क्रियेशन के बैनर तले बन रही ननिहाल का निर्माण मृदुल सिंह, रिनू सिंह व निर्देशन अरुण भोसले व राकेश सिंह कर रहे हैं। बतौर निर्देशक अरुण भोसले की यह पहली भोजपुरी फिल्म है, इसके पहले वे मराठी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं और भरत रंगाचार्य , राज़ सिप्पी , ऋषिकेश मुखर्जी, कृति कुमार सहित कई नामी निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। ननिहाल में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं भोजपुरी के सुपर स्टार विनय आर.आनद , राकेश पांडे, मोनालिसा , ब्रिजेश त्रिपाठी, प्रमोद सिंह और कृति कुमार । फिल्म की कथा सुरेश वाल्मीकि ने, पटकथा और संवाद सुरेश वाल्मीकि और राकेश सिंह ने लिखी है। निर्देशक अरुण भोसले व् राकेश सिंह के अनुसार ननिहाल एक साफ़ सुथरी पारिवारिक फिल्म है, जो बनते बिगरते रिश्तो पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग मार्च में वाराणसी में शुरू हो रही है।

कीर्ति कुमार की गायन व अभिनय में वापसी



हत्या , प्यार दीवाना होता है, आंटी नंबर वन सहित कई फिल्मो के निर्देशन के साथ साथ कई फिल्मो के गाने गा चुके और अभिनय कर चुके कीर्ति कुमार लगभग बीस साल बाद गायन व अभिनय के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले कृति कुमार ने भोजपुरी फिल्म ननिहाल के लिए गाना गया। इस गाने को स्वर वद्ध किया है संतोष सिंह ने और सुरवद्ध किया है राजेश गुप्ता ने। ट्वेंटी फॉर कैरेट क्रियेशन के बैनर तले बन रही ननिहाल का निर्माण मृदुल सिंह, रिनू सिंह व निर्देशन अरुण भोसले व राकेश सिंह कर रहे हैं। उल्लेखनीय है की मशहूर अभिनेता गोविंदा के बड़े भाई कीर्ति कुमार ने अपना अंतिम गाना फिल्म राधा का संगम के लिए गाया था और इस गाने में उनका साथ दिया था स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने। इसी फिल्म में उन्होंने अभिनय भी किया था। बतौर निर्देशक उनकी आखिरी फिल्म सुख थी। लम्बे अरसे के बाद एक बार फिर कीर्ति कुमार अपने अभिनय व गायन की पारी खेलने जा रहे हैं। उनके गाने की रिकार्डिंग के साथ ही फिल्म की शुरुवात भी हुई। इस अवसर पर अभिनेता गोविंदा, वरिष्ट अभिनेत्री कुमकुम , ननिहाल के हीरो विनय आर.आनद, अभिनेत्री मोनालिसा, राकेश पांडे, ब्रिजेश त्रिपाठी और ननिहाल से जुड़े सारे लोग मौजूद थे।

रविवार, जनवरी 24, 2010

अनाथ बच्चो के हाथो फिल्म का म्यूजिक रिलीज़



आम तौर पर किसी भी फिल्म का म्यूजिक किसी न किसी बड़े स्टार या नामी हस्तियों द्वारा रिलीज़ किया जाता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है की किसी फिल्म का म्यूजिक हिन्दू और मुस्लिम दो अलग अलग कौम के अनाथ बच्चो द्वारा रिलीज़ किया गया। जी हाँ न्यू फेस ऑफ़ इंडिया प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म न्यू फेस ऑफ़ इंडिया का मकसद ही गरीब अनाथ बच्चो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। यही वजह है की फिल्म का म्यूजिक सूरज और इस्माइल नाम के दो अनाथ बच्चो द्वारा रिलीज़ किया गया। फिल्म के निर्माता एम.एस.खतीब और निर्देशक एम.एस.खतीब एवं रमेश शर्मा हैं। एम.एस.खतीब ने बताया की आम तौर पर फिल्म निर्माण का मकसद पैसा और नाम कमाना है, लेकिन हमारा मकसद फिल्म से आये पैसो को गरीब और अनाथ बच्चो के भविष्य का निर्माण करना है। उन्होंने बताया की फिल्म का नाम भी इसी उद्देश्य से रखा गया है क्योंकि हम जरुरत मंद बच्चो की पढाई लिखाई में योगदान देकर उन्हें अपने देश का नया चेहरा बनाना चाहते हैं। देश की सामजिक समस्याओ का भी इस फिल्म में बखूबी चित्रण किया गया है। हम लोग आतंकवाद की चर्चा तो करते हैं लेकिन आतंकवाद का समूल नष्ट करने के कोई भी उपाय नहीं करते हैं। खतीब के अनुसार फिल्म समाज का दर्पण होता है इसीलिए फिल्मकारों को चाहिए की समाज की सही तस्वीर पेश करने के साथ साथ समाज की बुराइयों को दूर करने का भी प्रयास करें। न्यू फेस ऑफ़ इंडिया का म्यूजिक अनाथ बच्चो द्वारा जारी करने के सम्बन्ध में उन्होंने बताया की हमने एक नई शुरुवात की है , जब फिल्म का विषय वस्तु उनपर आधारित है तो उनका यहाँ होना ज़रूरी है।

मंगलवार, जनवरी 19, 2010

मनोज असलम फिर साथ साथ



लगातार ६ सुपर हिट फिल्म देने वाले कलाकार व निर्देशक की जोड़ी लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से भोजपुरिया परदे पर साथ साथ आ रहे हैं वो भी दो फिल्मो के साथ। जी हाँ यहाँ बात हो रही है मनोज तिवारी मृदुल और असलम शेख की । मनोज - असलम की पहली फिल्म २००५ में आई थी । २९ अप्रैल को रिलीज़ हुई इस फिल्म का नाम था बंधन टूटे ना। इसके बाद २००६ में इस जोड़ी ने धरती कहे पुकार के, प्यार के बंधन और बलमा ४२० नाम की तीन और हिट दी। धरती कहे पुकार के में अभिनेता अजय देवगन ने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका की थी। २००७ में फिर एक बार दोनों की हिट जोड़ी ने लगातार २ फिल्मे दी। पहली फिल्म थी पप्पू के प्यार हो गइल और दूसरी थी जनम जनम के साथ। जनम जनम के साथ को रिलीज़ हुए लगभग तीन साल बीत चुके हैं । इस बीच व्यस्तता की वजह से दोनों की जोड़ी की साथ साथ काम करने का अवसर नहीं मिला । साल २०१० में एक बार फिर से दोनों साथ साथ है और उन्हें साथ साथ लाने का श्रेय जाता है निर्माता संदीप शुक्ला की कंपनी लियो वन प्रोडक्शन ( इंडिया ) लिमिटेड और निर्माता अशोक गुप्ता की ऋषि इंटरनेशनल प्रोडक्शन को । बहरहाल असलम शेख और मनोज तिवारी की जोड़ी एक बार फिर से इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं।


मंगलवार, जनवरी 12, 2010

भोजपुरी फिल्म निर्माण में उतरी अमेरिकन कंपनी



भोजपुरी फिल्म जगत के गौरव में एक और अध्याय जुड़ गया है, क्योंकि अवार्ड विनिंग फिल्म फॉरचुन टेलर सहित सात बेहतरीन फिल्मो का निर्माण कर चुकी इंडो - अमेरिकन कंपनी पन फिल्म्स ने तीन तीन भोजपुरी फिल्म निर्माण की घोषणा की है और पहली फिल्म की शुरुवात भी हो चुकी है। पहली फिल्म में पन फिल्म्स ने भोजपुरी के सुपर स्टार रविकिशन को कास्ट किया है और अगले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो रही है। इस अनाम फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं धीरज सिंह जिन्होंने राम गोपाल वर्मा सहित हिंदी के कई दिग्गजों के साथ काम किया है। यही नहीं भोजपुरी फिल्म के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब पूरी फिल्म विदेशी डिजिटल तकनीक और रेड वन कैमरे पर शूट हो रही है। फॉरचुन टेलर को इंडो अमेरिका फिल्म फेस्टिवल में साल २००६ में पुरस्कृत किया गया था, उस फिल्म सहित सात अन्य फिल्मो को निर्देशित कर चुकी तेजस्वनी कदम पन फिल्म्स से जुडी है और अपने अनुभव को भोजपुरी फिल्म में उतारने की मंशा रखती हैं। यही नहीं पन फिल्म्स का इरादा भोजपुरी फिल्म जगत को अंतर राष्ट्रीय बाज़ार भी उपलब्ध कराना है। रविकिशन , निर्मल पांडे, शिखा, ब्रिजेश त्रिपाठी, नीलिमा सिंह, सीमा सिंह, विनोद मिश्र, शमीम खान व फूल सिंह अभिनीत इस फिल्म के संगीतकार राजेश- रजनीश, गीतकार विनय बिहारी, पटकथा व संवाद लेखक सुरेंदर मिश्र हैं। पन फिल्म्स साल २०१० में अपनी तीनो ही भोजपुरी फिल्मो को रिलीज़ कर रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर पहली फिल्म का मुहूर्त गुजरात के राज पीपला में संपन्न होने वाला है। बहरहाल पन फिल्म्स के भोजपुरी फिल्म निर्माण में उतरने से निसंदेह भोजपुरी का गौरव काफी बढ़ गया है।

सोमवार, जनवरी 11, 2010

रविकिशन बने साल का नंबर १ सितारा

महुआ न्यूज़ का सर्वे

भोजपुरी के पहले मनोरन्जन चैनल महुआ और उनकी सहयोगी न्यूज़ चैनल महुआ न्यूज़ ने भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रविकिशन को साल २००९ का नंबर १ सितारा घोषित किया है। महुआ न्यूज़ ने ये सर्वे भोजपुरिया दर्शको से टेली वोटिंग और एस एम एस के जरिये करवाया था। महुआ न्यूज़ द्वारा मिली जानकारी के अनुसार चैनल को मिले अधिकाधिक मत रविकिशन को मिले । उल्लेखनीय है की रविकिशन भोजपुरी फिल्म जगत के एक मात्र कलाकार हैं जिन्होंने लगातार चार साल बेस्ट एक्टर का अवार्ड से नवाजा गया है। यही नहीं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित एक मात्र भोजपुरी फिल्म उदित नारायण की कब होई गवना हमार में रविकिशन मुख्य भूमिका में थे। साल २००९ में रविकिशन की आठ भोजपुरी फिल्मे रिलीज़ हुई जिनमे से पांच फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त व्यवसाय किया है। साल २०१० में रविकिशन की संभावित रिलीज़ फिल्मो की संख्या २४ है जिनमे १७ फिल्मे भोजपुरी की है। रविकिशन इन दिनों भोजपुरी फिल्मो के अलावा हिंदी फिल्मो और छोटे परदे पर भी काफी व्यस्त है। हिंदी फिल्म जगत में वो मणिरत्नम , श्याम बेनेगल, राम गोपाल वर्मा , टी.पि.अग्रवाल जैसे बड़े फिल्मकारों के साथ काम कर रहे हैं। यही नहीं , हाल ही में करण जौहर ने एनडीटीवी के अंग्रेजी न्यूज़ चैनल एनडीटीवी २४/७ में रविकिशन को साल २०१० का सरप्राइज पैक बताया है।

गुरुवार, जनवरी 07, 2010

शुरू हुआ पायरेसी का दौर


भोजपुरी फिल्मो का दायरा भले ही बरसो पहले बढ़ गया था, लेकिन हिंदी फिल्मो की तरह यहाँ पायरेसी का चलन नहीं था, लेकिन अब इस फिल्म जगत में भी पायरेसी का दौर शुरू हो गया है। नयी नयी फिल्मो की वीसीडी और डीवीडी भले ही दुकानों में नहीं आई हो लेकिन फुटपाथों पर बेरोकटोक नयी नयी भोजपुरी फिल्मो की वीसीडी और डीवीडी उपलब्ध रहती है। हाल ही में एक सर्वे से ये पता चला है की जिन फिल्मो का गीत संगीत हिट होता है उस फिल्म की काफी डिमांड होती है। पायरेसी करने वालो ने भी इसी का ख़ास ख्याल रखा है, साल २००९ की सभी संगीतमय हिट फिल्म की डीवीडी मात्र पचास रूपये में उपलब्ध है वो भी पांच फिल्मो के साथ। पिछले साल रिलीज़ हुई निरहुआ स्टारर दीवाना , रविकिशन स्टारर बिदाई ( साल २००८ ) , दीवाना और भोजपुरी के पहले डांसिंग स्टार उत्तम कुमार की फिल्म गोरकी पतरकी रे, पायरेटेड सारे डीवीडी में कॉमन है। इस सम्बन्ध में गोरकी पतरकी रे के लेखक एस.एस.ललित का कहना है की फिल्मो की पाइरेसी भोजपुरी फिल्म जगत की विशालता को तो दर्शाता है, लेकिन फिल्म निर्माताओ को इससे काफी नुकसान होगा , वहीं वेस्टर्न इंडिया फिल्म फेडरेशन के महासचिव प्रभात पांडे के अनुसार अगर कोई निर्माता एसोसियेशन में शिकायत करता है तो एसोसियेशन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवा सकती है। पायरेसी में हॉट केक बने उत्तम कुमार का कहना था की उन्हें ख़ुशी है की उनकी फिल्म लोग अधिक संख्या में देख रहे हैं। बहरहाल भोजपुरी की हिट फिल्मो की पायरेसी से अब भोजपुरी फिल्म जगत को भी नुकसान होना शुरू हो गया है।

सोमवार, जनवरी 04, 2010

रविकिशन पर तीन हत्या का आरोप

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपरस्टार रविकिशन पर एक दो नहीं पूरे तीन तीन हत्या का आरोप है। वो भी दो विदेशी और एक साधू की हत्या रविकिशन ने की थी। चौंकिए मत क्योंकि रविकिशन ने ये हत्या आज नहीं बल्कि अपने पिछले जनम में की थी। एनडीटीवी इमेजिन के चर्चित शो राज पिछले जनम का में शेखर सुमन, सेलिना जेतली, मोनिका बेदी, सम्भावना सेठ जैसी कई चर्चित लोगो का पिछले जनम का राज़ सामने आया है और अब बारी है शो को होस्ट कर रहे भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार अभिनेता रविकिशन की , जिनके पिछले जनम का राज जल्द ही खुलने वाला है। चैनल ने पिछले दिनों अपने होस्ट रविकिशन को समय रथ पर सवार कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने पिछले जनम में रविकिशन ने खुद को उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद में संगम तट पर एक अघोड़ी साधू के रूप में पाया । उल्लेखनीय है की अघोड़ी ऐसे साधू को कहा जाता है जिन्हें इस दुनिया से कोई मतलब नहीं रहता है जो अपना अधिकतर समय शमशान में बिताते हैं। रवि ने पिछले जनम में किये तीन हत्या के कारण पश्ताचाप के रूप में अपना जीवन भगवान् शंकर को समर्पित कर दिया था। रविकिशन नें अपने पिछले जनम के परिवार को भी देखा । दिलचस्प बात तो ये हैं की इस जनम में रविकिशन के माता पिता पूर्व जनम में भी उनके माता पिता थे , यही नहीं इस जनम में उनकी बेटी रीवा पूर्व जनम में उनकी बहन थी। रविकिशन ने अपनी समाधी मनाली में बर्फ से ढके पर्वत पर ली थी।